Class 12th Hindi final exam Paper solution 2022-23 MP Board Board| एमपी बोर्ड वार्षिक हिंदी पेपर सल्यूशन 2022
नमस्कार दोस्तों जैसे की आप को जानकारी होगी की आप की वार्षिक शुरू होने वाली है तो आप की अच्छी तैयारी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
MP Board 12th Hindi final exam paper solution 2022:
एमपी बोर्ड में कक्षा 12वी हिंदी विषय का वार्षिक पेपर होने वाला है। सभी छात्र एमपी बोर्ड 12वी हिंदी वार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं। आप सभी छात्रों के लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने बाली हे इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 12 वी हिंदी विषय के वार्षिक पेपर के अति महत्वपूर्ण प्रश्न बताने जा रहे है । यह प्रश्न अत्याधिक महत्वपूर्ण है, इन्हे एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए अनुवभी शिक्षकों के द्वारा बनाया गया है। इस लिए नीचे जो भी प्रश्न दिए हैं उन्हे अच्छी तरीके से याद करले ।
MP Board 12th Hindi final exam paper solution 2023
एमपी बोर्ड हिंदी वार्षिक परीक्षा सल्यूशन 2023
एमपी बोर्ड में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई MP Board board Class 12th Hindi final exam paper solution करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।
MP Board 12th Hindi final exam model paper 2022-23
एमपी बोर्ड ने जारी की वार्षिक परीक्षा के मॉडल पेपर यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ
एमपी बोर्ड ने कक्षा 12वी के लिए वार्षिक परीक्षा के मॉडल पेपर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी 12वी क्लास के एग्जाम देने वाले हैं तो आज ही इस वेबसाइट में दिए गए मॉडल पेपर डाउनलोड करें और अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाएं ओट बोर्ड के रिजल्ट में अच्छे अंक लेकर आएं छात्रों आपको यहां पर दिए गए सभी विषयों के मॉडल पेपर बोर्ड की से जारी किए गए न्यू पैटर्न के आधार पर हैं और इन्हीं मॉडल पेपर के आधार पर ही आपके एग्जाम में पेपर होने वाले अतः आप बोर्ड द्वारा जारी इन मॉडल पेपर के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं सभी विषयों के मॉडल पेपर आपको इस वेबसाइट में दिए गए हैं आप यहां से अपने सब्जेक्ट वाइज मॉडल पेपर डाउनलोड कट सकते हैं।
एमपी बोर्ड की ओर से जारी किए जाने वाले मॉडल पेपर छात्रों की अच्छी तैयारी एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए मॉडल पेपर जारी किए जाते हैं। और यह मॉडल पेपर हर वर्ष सिलेबस के अनुरूप ही जारी किए जाते हैं
Class 12th Hindi annual exam paper 2023 solution / mpboard annual exam 2023 class 12th Hindi paper solution: आजकी इस पोस्ट में हम आपको एमपी बोर्ड में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का पेपर 2 मार्च को है |Mp Board Class 12th Hindi Varshik Paper 2022 का पेपर 2 मार्च को होने बाला है । मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर 2023 के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है। 2 मार्च को होने वाला कक्षा दसवीं के पेपर के लिए अनुभवी टीचर्स के द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किया गया है। कक्षा दसवीं हिंदी पेपर की तैयारी करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका यह है कि विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए गए अभ्यास प्रश्न पत्र को सॉल्व करें और उन्हें अच्छी तरीके से याद करें।
2 मार्च का हिंदी का वार्षिक पेपर कक्षा 12वी का एमपी बोर्ड
2 मार्च का रियल पेपर हिंदी के पेपर के प्रश्न आपको यहां पर बताने वाले है | लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखे की यह सभी प्रश्न पत्र आपको उपलब्ध कराए जा रहे है बो सभी अनुभवी टीचर्स के द्वारा बनाए गए हैं। ,2 march ka Hindi ka paper MP board के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए है उन्हें अच्छी तरह से याद कर ले kaksha 12 ka Hindi ka 2 march ka real paper solution download pdf| aaj ka Hindi ka paper kaksha barhvin aaj ka Hindi ka paper class 12th
1.निम्नलिखित वाक्यों के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए
(i) हिन्दी पद्य साहित्य को बाँटा गया है
(अ) चार कालों में
(च) तीन कालों में
(स) पाँच कालों में
(द) छः कालों में
उत्तर - (अ) चार कालों में
(ii) घुटनों में लेकर माँ बच्चे को क्या करती है ?
(अ) नहलाती है
(ब) बाल में कंघी करती है
(स) प्यार से देखती है
(द) कपड़े पहनाती है
उत्तर - (द) कपड़े पहनाती है
(iii) किसकी गर्मी बाजार से अधिक सामान खरीदने पर विवश करती है ?
(अ) मौसम की
(ब) दिमाग की
(स) पैसे की
(द) शरीर की
उत्तर - (स) पैसे की
(iv) लेखक आनंद यादव अपनी माँ को ले गया -
(अ) दत्ताजी राव के यहाँ
(स) वामन पण्डित के यहाँ
(ब) रणनवरे मास्टर के यहाँ
(द) कक्षा अध्यापक के यहाँ
उत्तर - (अ) दत्ताजी राव के यहाँ
(v) निम्नलिखित में से विज्ञान संबंधी तकनीकी शब्द है-
(अ) पर्यवेक्षक
(ब) नाभिक
(स) अनुबंध
(द) तदर्थ
उत्तर - (ब) नाभिक
(vi) जहाँ शब्द से काव्य की शोभा बढ़ती है वहाँ अलंकार होता है-
(अ) उभयालंकार
(ब) अर्थालंकार
(स) शब्दालंकार
(द) शोभालंकार
उत्तर - (स) शब्दालंकार
2 रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्दों का चयन कर कीजिए:
(i) खेत की तुलना……… गयी है। (काग़ज के पन्ने से / मैदान से / पर्यंत से)
उत्तर - काग़ज के पन्ने से
(ii) यशोधर बाबू ने दफ्तर से छीटते हुए रोज………जाने की रीति बनाई।
(साई मन्दिर / विडला मन्दिर / सोमनाथ मन्दिर)
उत्तर - विडला मन्दिर
(iii) जिस वाक्य में एक उद्देश्य तथा एक विधेय होता है, उसे…….कहते हैं।
( सरल वाक्य / मिश्र वाक्य / संयुक्त वाक्य )
उत्तर - सरल वाक्य
(iv) जिन छन्दों में मात्राएँ गिनी जाती हैं उन्हें……छन्द कहते हैं। (वर्णिक / मात्रिक / मुक्त )
उत्तर - मात्रिक
(v) संवाद लिखते समय……….गायब हो जाता है। (लेखक पाठक / श्रोता)
उत्तर - लेखक
(vi) लुट्टन के माता-पिता उसे………..में ही अनाथ बनाकर चले गए थे।
(नौ वर्ष की उम्र / सात वर्ष की उम्र / पाँच वर्ष की उम्र)
उत्तर - नौ वर्ष की उम्र
(vii) रीतिकाल में वीर रस के कवि हुए। (बिहारी / भूषण / मतिराम)
उत्तर - भूषण
3. सही जोड़ी बनाइए
(i) हिन्दी साहित्य का स्वर्ण युग (अ) जयशंकर प्रसाद
(ii) छायावाद के प्रवर्तक कवि ( ब ) भक्तिकाल
(iii) मस्ती का सन्देश (स) 16 मात्राएं 4
(iv) चौपाई छन्द ( द ) हरिवंशराय बच्चन
(v) चित्रकार ( इ ) अखबार की अपनी आवास ठ
(vi) सम्पादकीय पृष्ठ ( ई ) चितेरा 5
उत्तर -
(i) हिन्दी साहित्य का स्वर्ण युग ( ब ) भक्तिकाल
(ii) छायावाद के प्रवर्तक कवि (अ) जयशंकर प्रसाद
(iii) मस्ती का सन्देश ( द ) हरिवंशराय बच्चन
(iv) चौपाई छन्द (स) 16 मात्राएं
(v) चित्रकार ( ई ) चितेरा
(vi) सम्पादकीय पृष्ठ ( इ ) अखबार की अपनी आवास
प्रश्न 4. एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिए
(i) सोरठा छन्द मात्राओं की दृष्टि से किस छन्द का उल्टा होता है ?
उत्तर - दोहा
(ii) ऐसा लघु वाक्यांश जिसके प्रयोग से भाषा में सौंदर्य उत्पन्न होता है, क्या कहलाता है ?
उत्तर - मुहावरे
(iii) रेडियो नाटकों में पात्रों की पहचान किसके माध्यम से होती है? ध्वनि और संवाद
उत्तर -
(iv) सिन्धु घाटी सभ्यता में कौन-कौन से फल उगाए जाते थे?
उत्तर - खजूर और अंगूर
(v) किसकी आवाज मृत-गाँव में संजीवनी शक्ति भरती रहती थी?
उत्तर - ढोलक की ठाप
(vi) चन्द्रगुप्त' किसकी नाट्य रचना है?
उत्तर - जमीर
(vii) कवि ने स्लेट पर क्या मलने की बात कही है ?
उत्तर - लाल खड़िया
6 सत्य / असत्य का चयन कीजिए
(i) शोषकों के प्रति घृणा और शोषितों के प्रति करुणा प्रगतिवाद है।
उत्तर - सत्य
(ii) कवि में हार कर बात को कोल की तरह ठोक दिया।
उत्तर - सत्य
(iii) 'शेर के बच्चे का असल नाम लुट्टन सिंह पहलवान था।
उत्तर - असत्य
(iv) सौंदलकर मास्टर कविता बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ाते थे।
उत्तर - सत्य
(v) राष्ट्र भाषा के लिए सम्पर्क भाषा शब्द का भी प्रयोग किया जाता है।
उत्तर - सत्य
(vi) शब्द-शक्ति पाँच प्रकार की होती है।
उत्तर - असत्य
6 कवि ने अपने खेत में कौन सा बीज बोया था ?
अथवा
शमशेर बहादुर सिंह कौन से 'तार सप्तक' के महत्वपूर्ण कवि थे?
7 संसार में कष्टों को सहते हुए भी खुशी और मस्ती का माहौल कैसे पैदा किया जा सकता है?
अथवा
लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी लाने के लिए कौन गये थे ?
8 जेब के भरे होने और मन के खाली होने पर मन की क्या दशा होती है ?
अथवा
राजा के द्वारा कुश्ती लड़ने की आज्ञा मिलते ही दर्शक क्या करने लगे ?
9 शिरीष का पेड़ कब से कब तक खिलता है ?
अथवा
महादेवी वर्मा ने स्वयं व भक्तिन के मध्य किस सम्बन्ध को नकारा है ?
10 लेखक के पिता ने आनन्द को पाठशाला भेजते समय क्या शर्त रखी ?
अथवा
मोहनजोदड़ो के घरों की क्या विशेषताएँ थी ?
11 नए और अप्रत्यासित विषयों के लेखन से छात्रों में कौन-कौन से गुण विकसित होते हैं?
अथवा
फिल्म और रंगमंच पर दृश्यों को किसकी सहायता से प्रभावशील बनाया जाता है ?
12 वीर रस की परिभाषा और उदाहरण लिखिए।
अथवा
संदेह अलंकार की परिभाषा और उदाहरण लिखिए।
13 कवित्त छन्द की परिभाषा और उदाहरण लिखिए। अथवा लक्षणा शब्द शक्ति की परिभाषा और उदाहरण लिखिए।
14 तकनीकी शब्द का अर्थ बताते हुए दो तकनीकी शब्द लिखिए।
अथवा
राष्ट्र भाषा की दो विशेषताएँ लिखिए।
15 निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए
(i) मोहन पुस्तक पढ़ रही है।
(ii) जंगल में शेर चिंघाड़ने लगा।
अथवा
निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तित कीजिए
(i) लता गा रही है (प्रश्नवाचक)
(ii) आदमी का हवा में उड़ना कठिन है। (बिना अर्थ बदले नकारात्मक)
16 हरिवंशराय बच्चन अथवा तुलसीदास का काव्यगत परिचय निम्न बिन्दुओं के आधार पर दीजिए:
(i) दो रचनाएँ
(ii) भावपक्ष - कलापक्ष
((iii) साहित्य में स्थान
17 फणीश्वर नाथ रेणु अथवा धर्मवीर भारती का साहित्यिक परिचय निम्न बिन्दुओं के आधार पर दीजिए
(i) दो रचनाएँ
(ii) भाषा-शैली
(iii) साहित्य में स्थान
18 भाव विस्तार कीजिए जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से महान हैं
अथवा
क्रिकेट के खेल विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।
19 निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए
चोर अंधकार हो, चल रही बयार हो,
आज द्वार-द्वार पर यह दीया बुझे नहीं।
यह निशीथ का दीपा ला रहा विहान है।
शक्ति का दिया हुआ, शक्ति को दिया हुआ
भक्ति से दिया हुआ, यह स्वतंत्रता दीया
रुक रही न नाव हो, जोर का बहाव हो,
आज गंग- धार पर यह दीया बुझे नहीं।
यह स्वदेश का दीया प्राण के समान है।
प्रश्न :
(क) पद्यांश का शीर्षक लिखिए।
(ख) पद्यांश का सार लिखिए।
(ग) स्वतंत्रता को कवि ने दीपक क्यों कहा है?
अथवा
निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए: हास्य-व्यंग्य एक ऐसा माध्यम है, जो नीरस जीवन को भी सुखद बना देता है। हास्य का जादू इतना प्रभावशाली होता है, कि वह छूत के रोग की तरह चारों ओर फैल जाता है जिसने कभी हँसना न सीखा, सचमुच उसने कभी जीना न सीखा । सामान्यतः मनुष्य को जीवन में इतनी मुसीबतें झेलनी पड़ती हैं कि वह अपने जीवन को पहाड़ समझने लगता है। ऐसे दुर्भर जीवन को यदि जीने योग्य बनाया गया है तो उसके लिए आवश्यक है कि जीवन में हँसने की गुंजाइश हो । हँसी के सहारे मनुष्य अपने कष्टों को भूलने का प्रयत्न करता है। संघर्ष, तनाव, घुटन आदि आज के जीवन की सहज देन हैं जिनसे बचने के लिए आवश्यक है, कि हम हँसना सीखें।
प्रश्न -
(क) गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
(ख) नीरस जीवन को कौन सुखद बना देता है ?
(ग) गद्यांश का सार लिखिए।
20 निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए
सबसे तेज बौछारें गयी भादो गया
सवेरा हुआ।
खरगोश की आँखों जैसा लाल सवेरा
शरद आया पुलों को पार करते हुए
अपनी नयी चमकीली साइकिल तेज चलाते हुए
घंटी बजाते हुए जोर-जोर से
चमकीले इशारों से बुलाते हुए
पतंग उड़ाने वाले बच्चों के झुंड को
अथवा
तिरती है समीर सागर पर
जग के दग्ध हृदय पर
अस्थिर सुख पर दुख की छाया-
निर्दय विप्लव की प्लावित माया-
भरी आकांक्षाओं से,
यह तेरी रण तरी
धन भेरी गर्जन से सजग सुप्त अंकुर
उर में पृथ्वी के आशाओं से
नवजीवन की ऊँचा कर सिर,
ताक रहे हैं. ऐ विप्लव के बादल !!
21. निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए एक बार वह 'दंगल' देखने श्यामनगर मेला गया। पहलवानों की कुश्ती और दाँव-पेंच देखकर उससे नहीं रहा गया । जवानी की मस्ती और ढोल की ललकारती हुई आवाज़ ने उसकी नसों में बिजली उत्पन्न कर दी। उसने बिना कुछ सोचे-समझे दंगल में 'शेर के बच्चे को चुनौती दे दी।
अथवा
पैसा पावर है। पर उसके सबूत में आस-पास माल टाल न जमा हो तो क्या यह खाक पावर है! पैसे को देखने के लिए बैंक हिसाब देखिए, पर माल असबाब, मकान कोठी तो अनदेखे भी दीखते हैं। पैसे की उस पर्चेजिंग पावर' के प्रयोग में ही पावर का रस है।
22. ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु जिलाधीश महोदय को प्रार्थना पत्र लिखिए।
अथवा
परीक्षा की तैयारी की जानकारी देते हुए पिता को पत्र लिखिए।
23. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबन्ध लिखिए
(i) पर्यावरण की सुरक्षा
(ii) वृक्षों की उपयोगिता
(iii) विद्यार्थी और अनुशासन
(iv) राष्ट्रीय एकता और अखण्डता
(v) इन्टरनेट का दैनिक जीवन में अनुप्रयोग








