Mp class 10th hindi final exam paper solution ( answer key )

SL Study
0

Class 10th Hindi  final exam Paper 2022-23 MP Board Board| एमपी बोर्ड वार्षिक हिंदी पेपर 2022


नमस्कार दोस्तों जैसे की आप को जानकारी होगी की आप की वार्षिक शुरू होने वाली है तो आप की अच्छी तैयारी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।


MP Board  10th Hindi  final exam paper 2022: 

एमपी बोर्ड में कक्षा 10वी हिंदी विषय का वार्षिक पेपर  होने वाला है। सभी छात्र एमपी बोर्ड 10वी हिंदी वार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं। आप सभी छात्रों के लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने बाली हे इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 10 वी हिंदी  विषय के वार्षिक पेपर के अति महत्वपूर्ण प्रश्न बताने जा रहे है । यह प्रश्न अत्याधिक महत्वपूर्ण है, इन्हे एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए अनुवभी शिक्षकों के द्वारा बनाया गया है। इस लिए नीचे जो भी प्रश्न दिए हैं उन्हे अच्छी तरीके से याद करले ।



MP Board  10th Hindi  final exam paper 2022


एमपी बोर्ड हिंदी वार्षिक परीक्षा 2022


एमपी बोर्ड में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई MP Board  board Class 10th Hindi  final exam paper solution करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।


MP Board  10th Hindi  half exam model paper 2022-23 


एमपी बोर्ड ने जारी की वार्षिक परीक्षा के मॉडल पेपर यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ


एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वी के लिए वार्षिक परीक्षा के मॉडल पेपर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी 10वी क्लास के एग्जाम देने वाले हैं तो आज ही इस वेबसाइट में दिए गए मॉडल पेपर डाउनलोड करें और अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाएं ओट बोर्ड के रिजल्ट में अच्छे अंक लेकर आएं छात्रों आपको यहां पर दिए गए सभी विषयों के मॉडल पेपर बोर्ड की से जारी किए गए न्यू पैटर्न के आधार पर हैं और इन्हीं मॉडल पेपर के आधार पर ही आपके एग्जाम में पेपर होने वाले अतः आप बोर्ड द्वारा जारी इन मॉडल पेपर के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं सभी विषयों के मॉडल पेपर आपको इस वेबसाइट में दिए गए हैं आप यहां से अपने सब्जेक्ट वाइज मॉडल पेपर डाउनलोड कट सकते हैं।



एमपी बोर्ड की ओर से जारी किए जाने वाले मॉडल पेपर छात्रों की अच्छी तैयारी एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए मॉडल पेपर जारी किए जाते हैं। और यह मॉडल पेपर हर वर्ष सिलेबस के अनुरूप ही जारी किए जाते हैं



Class 10th Hindi annual exam paper 2023 solution / mpboard annual exam 2023 class 10th Hindi paper solution: आजकी इस पोस्ट में हम आपको एमपी बोर्ड में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का पेपर 7 मार्च को है |Mp Board Class 10th Hindi Varshik Paper 2022 का पेपर 7 मार्च को होने बाला है । मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर 2023 के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है। 7 मार्च को होने वाला कक्षा दसवीं के पेपर के लिए अनुभवी टीचर्स के द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किया गया है। कक्षा दसवीं हिंदी पेपर की तैयारी करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका यह है कि विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए गए अभ्यास प्रश्न पत्र को सॉल्व करें और उन्हें अच्छी तरीके से याद करें।



1 मार्च का हिंदी का वार्षिक पेपर सल्यूशन कक्षा 10वी का एमपी बोर्ड



1 मार्च का रियल पेपर हिंदी के पेपर के प्रश्न आपको यहां पर बताने वाले है | लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखे की यह सभी प्रश्न पत्र आपको उपलब्ध कराए जा रहे है बो सभी अनुभवी टीचर्स के द्वारा बनाए गए हैं। ,1 march ka Hindi  ka paper MP board के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए है उन्हें अच्छी तरह से याद कर ले kaksha 10 ka Hindi ka 1 march ka real paper solution .download pdf| aaj ka Hindi ka paper kaksha dasvin aaj ka Hindi ka paper class 10th



वार्षिक परीक्षा- 2022-23


कक्षा - 10वीं


विषय - सामाजिक विज्ञान


पूर्णांक - 80 समय-3 घण्टे


______________________________________________________

निर्देश :-


सभी प्रश्नों के उत्तर लिखिए।


ii) प्रश्न क्रमांक 01 से 05 वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। प्रत्येक उपप्रश्न के लिए एक-एक अंक कुल 32 अंक निर्धारित है।


(iii) प्रश्न क्रमांक 06 से 15 अतिलघुउत्तरीय प्रश्न है । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो-दो अंक निर्धारित है । ( शब्द सीमा लगभग 30 शब्द)


(iv) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 लघुउत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन-तीन अंक निर्धारित है। ( शब्द सीमा लगभग 75 शब्द)


(v) प्रश्न क्रमांक 20 से 23 विश्लेषणात्मक प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार-चार अंक निर्धारित हैं । ( शब्द सीमा लगभग 120 शब्द)





सही विकल्प का चयन कर लिखिए


(i) रीतिकाल के कवि थे -


(अ) भूषण


(ब) जयशंकर प्रसाद


(स) जगमोहन सिंह


(द) अज्ञेय


(ii) तुलसीदास की रचना है


(अ) सूरसागर


(ब) झरना


(स) विनय पत्रिका


(द) गीतिका


(iii) दसवें रस का नाम है


(अ) श्रृंगार


(ब) वीर


(स) भयानक


(द) वात्सल्य


(iv) बाल गोबिन भगत साहब मानते थे -


(अ) सूरदास


(ब) तुलसीदास


(स) नागार्जुन


(द) कबीर


(v) वह धीरे-धीरे चलने लगा। इस वाक्य में क्रिया-विशेषण का भेद है


(अ) परिमाणवाचक


((ब) रीतिवाचक


(स) स्थानवाचक


(द) कालवाचक


(vi) बालक तारकेश्वरनाथ को उसके पिता टीका लगाते थे


(अ) चंदन का


(ब) रोली का


(स) भभूत का


(द) कुमकुम का


2 रिक्त स्थान में सही विकल्प का चयन कर लिखिए -


(i) सूरदास के गुरु…….थे। ( वल्लभाचार्य / परशुराम / रामदास )


(ii) चौपाई छंद की प्रत्येक पंक्ति में…….मात्राएं होती हैं । (11 / 16 / 21)


(iii) प्रबंध काव्य के………भेद होते हैं। ( 3 / 5 / 2)

(iv) प्रतिमा बनाने वाले का नाम…….। (श्याममोहन / मोतीलाल / हालदार साहब)


(v) संधि ……..भेद होते हैं। ( 3 / 2 / 4)


(vi) हिमालय की तीसरी सबसे बड़ी चोटी…..है । (एवरेस्ट / कुंचन, जंघा / माउंट एवरेस्ट)



3 सही जोड़ी मिलाकर लिखिए:


(i) कामायनी (अ) यशपाल


(ii) मानवी क्रियाओं का आरोप (ब) अज्ञेय


(iii) गद्य की प्रमुख विधाएँ (स) जयशंकर प्रसाद


(iv) लखनवी अंदाज (द) मानवीकरण


(v) अंधे की लाठी (इ) निबंध


(vi) मैं क्यों लिखता हूँ ? (ई) एक मात्र सहारा


(उ) रेखाचित्र


(ऊ) प्रेमचंद



4 एक वाक्य में उत्तर लिखिए:


(i) कवि निराला ने बादलों की तुलना किससे की ?


(ii) रस के कितने अंग होते हैं ?


(iii) गद्य की तीन गौण विधाएँ लिखिए ।


(iv) समास के कितने भेद होते ?


(v) "एक अनार सौ बीमार" का अर्थ लिखिए ।


(vi) भोलेनाथ के पिताजी गंगा में आटे की कितनी गोलियाँ प्रवाहित करते थे ?



5 सत्य / असत्य चयन कर लिखिए


(i) मुख्य गायक के स्वर चट्टान जैसे भारी और गंभीर थे।


(ii) दोहा एक सममात्रिक छंद है।


(iii) आदमी ने पहले पहल आग का आविष्कार किया था।


(iv) जो जीता न जा सके उसे अजेय कहते हैं।


(v) प्रेयर व्हील को घुमाने से पाप नहीं धुलते हैं।


(vi) हिरोशिमा में परमाणु बम गिरा था ।


प्रश्न 6. प्रगतिवादी काव्य की प्रमुख दो विशेषताएँ लिखिए ।


अथवा


रीतिकाल की कोई दो विशेषताएँ लिखिए ।


प्रश्न 7. सूरदास अथवा नागार्जुन की काव्यगत विशेषताएँ निम्न बिन्दुओं पर लिखिए: (i) दो रचनाएँ (ii) भाव पक्ष ।


प्रश्न 8.कवि आत्मकथा लिखने से क्यों बचना चाहता है ?


अथवा


परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन कौन से तर्क दिए ?


प्रश्न 9. कविता का शीर्षक उत्साह क्यों रखा गया है ?


अथवा


संगतकार के माध्यम से कवि किस प्रकार के व्यक्तियों की ओर संकेत करना चाह रहा है ?



प्रश्न 10. खण्ड काव्य की दो विशेषताएँ लिखिए


अथवा


श्रृंगार रस किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित लिखिए ।


प्रश्न 11.चौपाई छंद को परिभाषित करते हुए उदाहरण सहित लिखिए।


अथवा


अन्योक्ति अलंकार किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित लिखिए ।


प्रश्न 12. कहानी और उपन्यास में कोई दो अंतर लिखिए ।


अथवा


रेखाचित्र और संस्मरण में कोई दो अंतर लिखिए ।



प्रश्न 13 'यशपाल' अथवा मन्नू भंडारी जी का साहित्यिक परिचय निम्न बिन्दुओं पर लिखिए:


(i) दो रचनाएँ


(ii) भाषा शैली ।


प्रश्न 14 सेनानी न होते हुए भी चश्मे वाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे ?


अथवा


इस आत्मकथ्य में लेखिका के पिता ने रसोई को भटियारखाना कहकर क्यों संबोधित किया है ?


प्रश्न 15 शहनाई की दुनिया में डुमराँव को क्यों याद किया जाता है ?


अथवा


वास्तविक अर्थों में 'संस्कृत व्यक्ति' किसे कहा जा सकता है ?



प्रश्न 16 निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :


(i) खून पसीना एक करना ।


(ii) दाल न गलना ।


अथवा


निम्नलिखित शब्दों का समास विग्रह कर समास का नाम लिखिए:


(i) पंचवटी


(ii) नीलाम्बर


प्रश्न 17 भोलानाथ और उसके साथियों के खेल और खेलने की सामग्री आपके खेल और खेलने की सामग्री से किस प्रकार भिन्न हैं ?


अथवा


लेखक ने अपने आपको हिरोशिमा के विस्फोट का भोक्ता कब और किस तरह महसूस किया ?


प्रश्न 18 निम्नलिखित पद्यांश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए:


हमारैं हरि हारिल की लकरी ।

मन क्रम बचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ करि पकरी ।

जागत सोवत स्वप्न दिवस निसि, कान्ह कान्ह जक री ।

सुनत जोग लागत है ऐसौ ज्यौं करूई ककरी ।

सु तौ व्याधि हमकौं लै आए, देखी सुनी न करी ।

यह तौ 'सुर' तिनहिं लै सौंपों, जिनके मन चकरी ।


अथवा


मधुप गुन-गुना कर कह जाता कौन कहानी यह अपनी; मुरझाकर गिर रहीं पत्तियाँ देखो कितनी आज घनी । इस गंभीर अनंत-नीलिमा में असंख्य जीवन इतिहास यह लो, करते ही रहते हैं अपना व्यंग्य मलिन उपहास ।



प्रश्न 19 निम्नलिखित गद्यांश की सप्रसंग व्याख्या लिखिए


मूर्ति संगमरमर की थी। टोपी की नोक से कोट के दूसरे बटन तक कोई दो गुट ऊँची जिसे कहते हैं बस्ट । और सुंदर थी। नेताजी सुंदर लग रहे थे। कुछ-कुछ मासूम और कमसिन फौजी वर्दी में । मूर्ति को देखते ही 'दिल्ली चलो' और तुम मुझे खून दो..... वगैरह पाव आने लगते थे । इस दृष्टि से यह सफल और सराहनीय प्रयास था ।


अथवा


यह पितृ-गाथा में इसलिए नहीं गा रही कि मुझे उनका गौरव गान करना है, मैं तो यह देखना चाहती हूँ कि उनके व्यक्तित्व की कौन-सी दूबी और धामियाँ मेरे व्यक्तित्व के ताने-बाने में गुँथी हुई हैं या कि अनजाने-अनचाहे किए उनके व्यवहार ने मेरे भीतर किन ग्रंथियों को जन्म दे दिया ।


प्रश्न 20 'मीठी बोली का महत्व' विषय पर अनुच्छेद लिखिए ।


अथवा


बढ़ती महंगाई के संबंध में ग्राहक और किराना दुकान के मालिक के मध्य संवाद लिखिए।


प्रश्न 21 निम्नलिखित अपठित गद्यांश / काव्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए


कभी-कभी लक्ष्य बहुत दूर दिखाई देता है। संदेह होने लगता है कि इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे या नहीं। कई बार लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनेक प्रयास करने पर भी असफलता मिलती है। इससे मन में निराशा का भाव जागृत हो जाता है। निराशा से प्रसन्नता और शांति नष्ट हो जाती है । आशा उत्साहित करती है। निराशा का भाव अकेले नहीं आता । उसके साथ हीनता की भावना का जन्म होता है। असुरक्षा का भाव आता है, तनावों का बवंडर आ जाता है । मन उत्ताहीन हो जाता है। मन में निराशा नहीं आशा को बसाना चाहिए । जो लोग जीवन में आशावादी रहते हैं वही विपरीत परिस्थितियों में भी लक्ष्य प्राप्ति में सक्षम हो सकते हैं।


प्रश्न :-


(i) गद्यांश का शीर्षक लिखिए ।


(ii) निराशा का भाव क्यों जागृत होता है ?


(iii) मन में आशा को भाव क्यों बनाए रखना चाहिए ?


अथवा


श्रम होता सबसे अमुल्य धन, सब जन खूब कमाते ।

सब अशंक रहते अभाव से, सब इच्छित सुख पाते ॥

राजा प्रजा नहीं कुछ होता होते मात्र मनुज ही ।

भाग्य लेख होता न मनुज का, होता कर्मट भुज ही ॥


प्रश्न :-


(i) इस पद्यांश का शीर्षक लिखिए ।


(ii) श्रम को कवि ने कैसा धन कहा है ?


(iii) 'राजा प्रजा नहीं कुछ होता से कवि का क्या आशय है ?


प्रश्न 22 नगरपालिका अध्यक्ष को मोहल्ले की नियमित सफाई के संबंध में आवेदन पत्र लिखिए ।


अथवा


अपने मित्र को अपने भाई की शादी में सम्मिलित होने के लिए पत्र लिखिए ।


प्रश्न 23 निम्नांकित विषयों में से किसी एक विषय पर निबंध रूपरेखा सहित लिखिए:


(i) पर्यावरण प्रदूषण ।


(ii) वर्तमान समय में कम्प्यूटर की उपयोगिता ।


(iii) विज्ञान की प्रगति का मानव जीवन में महत्व ।


(iv) जीवन में खेलों का महत्व ।















Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)