साबुन और अपमार्जक में अंतर/Difference between soap and detergent

SL Study
0

साबुन और अपमार्जक में अंतर/Difference between soap and detergent

साबुन और अपमार्जक में अंतर 4,Sabun aur apmarjak mein antar bataen,sabun avn apmarjak mein antar likhiye koi 4,साबुन एवं अपमार्जक में कोई चार अंतर लिखिए,Sabun aur apmarjak mein koi char antar,5 difference between soap and detergent,difference between soap and detergent in points class 10,soaps and detergents class 12,difference between soaps and detergents class 10,example of soap and detergent,soaps and detergents difference,sabun or apmarjak me antar,

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम साबुन और अपमार्जक में क्या अंतर होता है तथा इसके कुछ महत्वपूर्ण अंतर जो आपके परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होते हैं वह हम देखेंगे और साथ ही साथ हम जानेंगे की साबुन और अपमार्जक में क्या अंतर होता है इसके साथ ही साथ हम जानेंगे कि साबुन किसे कहते हैं कोमा अपमार्जक किसे कहते हैं और साबुन और अपमार्जक क्या होते हैं?




साबुन किसे कहते हैं? 

उच्च अनुसार वाले संतृप्त और असंतृप्त लंबी श्रंखला वाले कार्बोक्सिलिक अम्ल के सोडियम या पोटेशियम लवणों का मिश्रण साबुन कहलाता है। साबुन निम्न प्रकार के होते हैं -

1. कठोर साबुन 

2. मृदु साबुन 

3. पारदर्शी साबुन


अपमार्जक किसे कहते हैं?

लंबी श्रंखला वाले हाइड्रोकार्बन तथा सल्फ्यूरिक अम्ल या सल्फेनिक अम्लों के व्युत्पन्न अपमार्जक कहलाते हैं।


अच्छे साबुन के गुण

1. साबुन चिकना तथा मुलायम होना चाहिए।

2. इसमें कीटाणु नाशक पदार्थ मिले होने चाहिए।

3. इस में जल की मात्रा 10% से अधिक होनी चाहिए।


साबुन और अपमार्जक में अंतर/sabun or apmarjak mein antar


साबुन -

1. यह नहाने के काम में आता है।

2. इस प्रकार के साबुन अच्छी तरह के तेल एवं वसा से बनाए जाते हैं।

3.  सावन में हानिकारक क्षार नहीं मिलाए जाते ।

4. यह चल में घुसने में समय लेता है।

5. साबुन लंबी श्रंखला वाले कार्बोलिक अम्ल के सोडियम लवण होते हैं।

6. साबुन भलाई के काम के लिए उपयुक्त नहीं होता है, जब जल कठोर होता है।

7. साबुन जैव निम्नीकरणीय होते हैं।

8. साबुन में मंद निर्मलन क्रिया होती है।

9. यह त्वचा के लिए हानिप्रद है।

10. यह उन्हीं कपड़ों के साथ अधिक व्यवहारिक नहीं होते।


अपमार्जक-

1. अपमार्जक कपड़े धुलने के काम में आते हैं।

2. अपमार्जक सस्ते तेल एवं वसा से बनाए जाते हैं।

3. अपमार्जक में हानिकारक क्षार मिलाए जाते हैं।

4. अपमार्जक जल में तीव्रता से घुलते हैं।

5.  अपमार्जक लंबी श्रंखला वाले अम्ल हाइड्रोजन सल्फेट का सोडियम लवण होता है।

6. अपमार्जक को उस समय भी धुलाई के लिए प्रयोग किया जाता है, जब जल कठोर होता है।

7. कुछ अपमार्जक घटित नहीं होते।

8. अपमार्जक में प्रबल निर्मलन क्रिया होती है।

9. यह त्वचा के लिए हानिकारक नहीं है।

10.  यह ऊनी वस्त्रों के साथ अधिक व्यवहारिक होते हैं।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)