विद्युत चुंबक और स्थाई चुंबक में अंतर/vidyut chumbak aur sthai chumbak mein antar
विद्युत चुंबक किसे कहते हैं?
उत्तर-
विद्युत चुंबक - विद्युत चुंबक उन चुम्बक को कहते हैं जिन्हें बनाने के लिए नर्म में लोहे की छड़ या घोड़े की नाल के आकार के नर्म लोहे को ले लिया जाता है तथा उसमें
पास-पास तांबे का तार लपेटा जाता है। इनके द्वारा विद्युत घंटी, लाउडस्पीकर, मोटर ब्रेक आदि बनाए जाते हैं।
स्थाई चुंबक किसे कहते हैं?
उत्तर -
स्थाई चुंबक - स्थाई चुंबक उस चुम्बक को कहते हैं जो कमरे के ताप पर अपने लोहे चुंबकीय गुणों को दीर्घकाल के लिए बनाए रखता है।
यह चुम्बक विभिन्न प्रकार के मिश्रण धातु कोबाल्ट, कार्बन, लोहा, एलुमिनियम आदि के द्वारा बनाए जाते हैं।