भँवर धारा किसे कहते हैं? भँवर धाराओं के उपयोग लिखिए/ bhawar dhara ke upyog bataye

SL Study
0

भंवर धारा किसे कहते हैं? भँवर धाराओं के उपयोगों का विस्तार से वर्णन कीजिए।



भँवर धारा (Eddy Current ) -

किसी धातु के टुकड़े में चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन होने पर धातु में प्रेरित धारा ऐसे उत्पन्न होती है जैसे कि पानी में भँवर उत्पन्न होती हैं। अतः इन धाराओं को भँवर धाराएं कहते हैं। यह उस कारण का विरोध करती हैं जिसके कारण से यह स्वयं उत्पन्न होती हैं।


भँवर धाराओं के उपयोग -

1. धारामापी को रुध्दोल बनाने में - जब धारामापी की कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो कुंडली विक्षेपित हो जाती है और बहुत देर तक दोलन करती रहती है। अतः कुंडली को शीघ्र रोकने के लिए अर्थात रुध्दोल बनाने के लिए इन भँवर धाराओं का उपयोग किया जाता है।


2. रेलगाड़ियों में चुंबकीय ब्रेक लगाने में - विद्युत के द्वारा चलाई जाने वाली में पारियों के ऊपर अत्यधिक शक्तिशाली विद्युत चुंबक होते हैं। जब रेलगाड़ियों को रोकना होता है तो इन अत्यधिक शक्तिशाली विद्युत चुंबकों को सक्रिय कर दिया जाता है। जिससे पार्टियों में भँवर धाराएं उत्पन्न हो जाती हैं। यह भँवर धाराएं रेलगाड़ी की गति का विरोध करती हैं जिससे रेलगाड़ी जल्दी रुक जाती है।


3. विद्युत शक्ति मीटर में - पहले के/पुराने विद्युत शक्ति मीटर में चमकदार धातु की एक शक्ति होती है। जो उसमें उत्पन्न हुए भँवर धाराओं के कारण गति करती हैं। यह भँवर धाराएं मीटर की कुंडली में बहने वाली प्रत्यावर्ती धारा के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र में परिवर्तन के कारण उत्पन्न होती हैं।


4. प्रेरण भट्टी में -  प्रेरण भट्टी में धाराओं का प्रयोग उच्च ताप को उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। इस उच्च ताप में धातुओं को पिघलाकर मिश्र धातु अथवा धातुओं को उनके अयस्कों के रूप में परिवर्तित किया जाता है।



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)