अक्षीय और निरक्षीय स्थिति में अंतर लिखिए/akshiy aur nirakshiya sthiti me antar bataiye
Author -
personSL Study
August 03, 2021
0
share
प्रश्न - अक्षीय और निरक्षीय स्थिति में अंतर लिखिए।
उत्तर -
अक्षीय स्थिति - जब कोई बिंदु जिस पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करनी होती है बढ़ाए गए द्विध्रुव अक्ष पर उपस्थित होता है तो इस बिंदु को द्विध्रुव के सापेक्ष अक्षीय स्थिति में कहा जाता है।
निरक्षीय स्थिति - जब कोई बिंदु जिस पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करनी होती है द्विध्रुव के लम्ब अर्ध समद्विभाजिक पर उपस्थित होता है तो इस बिंदु को द्विध्रुव के सापेक्ष निरक्षीय स्थिति में कहा जाता है।
अक्षीय और निरक्षीय स्थिति में अंतर -
अक्षीय स्थिति
निरक्षीय स्थिति
इस स्थिति में बिंदु बढ़ाए गए द्विध्रुव अक्ष पर स्थित होता है।
इस स्थिति में विद्युत द्विध्रुव अक्ष के लंब समद्विभाजक पर स्थित होता है।
ऐसी स्थिति में किसी छोटे विद्युत द्विध्रुव का विद्युत क्षेत्र उतनी ही दूरी पर निरक्षीय स्थिति की तुलना में दोगुना होता है।
ऐसी स्थिति में किसी छोटे विद्युत द्विध्रुव का विद्युत क्षेत्र उतनी ही दूरी पर अक्षीय स्थिति की तुलना में आधा होता है।
इस स्थिति में किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की दिशा द्विध्रुव क्षेत्र के अनुदिश विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण की दिशा में होती है।
ऐसी स्थिति में किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की दिशा द्विध्रुव अक्ष के समांतर विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण की विपरीत दिशा में होती है।