MP Board class 8th Science Varshik Paper 2023/ एमपी बोर्ड कक्षा 8वी विज्ञान वार्षिक पेपर
कक्षा 8 वी वार्षिक परीक्षा 2023:
नमस्कार दोस्तों जैसे की आप सभी को जानकारी होगी कि कक्षा 8 वी वार्षिक परीक्षा 23 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 8 वी की वार्षिक परीक्षा पेपर के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न जो की अनुभवी शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए हैं। यदि आप इन सभी प्रश्नो को याद कर लेते है तो आप अपनी वार्षिक परीक्षा 2023 में बहुत अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है। इसीलिए आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढे।
MP Board Class 8th exam Time 2023
एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं की परीक्षा 25 मार्च से शुरू हो रहे हैं। एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं की परीक्षा समय में बदलाव किया गया है। पहले परीक्षाएं 3 घंटे की होती थी लेकिन अब इनका समय 2:30 घंटे कर दिया गया है। 25 मार्च से शुरू होने वाली हैं।
एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा का पैटर्न- ब्लूप्रिंट 2022-23
वार्षिक पेपर में 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न, 10 लघु उत्तरीय प्रश्न और 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। परीक्षार्थी को 60 पूर्णांक में से 10 अंक Objective के, 30 अंक Short Answer के, 20 зich Long Answer के दिए जाएंगे। प्रत्येक पेपर का 20 नंबर का प्रोजेक्ट लिया जाएगा। सही उत्तर पर Objective का 1 अंक Short Answer के 3 और Long Answer के 5 अंक निर्धारित हैं।
Mp board 8th class real Question paper
एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा- 2023
कक्षा आठवीं
विषय - विज्ञान
समय - 2:30 घंटे पूर्णांक - 60
निर्देश -
प्र. 1 किसी चाकू को घिसकर तेज करने के लिए निम्नलिखित में से किस की सहायता अधिक उपयुक्त होगी
(A) पत्थर की
(C) लकड़ी की
(B) प्लास्टिक के गुटके की
(D) काँच के गुटके की
प्र. 2 भारी वाहन (ट्रक) के टायर बड़े और चौड़े क्यों होते हैं ?
(A) दाब कम करने के लिए
(B) बल कम करने के लिए
(C) गति बढ़ाने के लिए
(D) सुंदर दिखने के लिए
प्र. 3 बाल्टी में रंग भरा हुआ है, सोनू खाली पिचकारी का सिरा बाल्टी में डुबाकर पिचकारी को खींचकर छोड़ देता है, तो देखता है की रंग पिचकारी में भर गया, ऐसा क्यों होता है ?
(A) पिचकारी की आकृति के कारण
(B) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
(C) वायुमण्डलीय दाब के कारण
(D) पानी में घर्षण के कारण
प्र. 4कोई व्यक्ति पेराशूट की सहायता से आसमान से नीचे की ओर आ रहा इस घटना में कौन सा बल कार्य कर रहा है
(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) पेशीय बल
(D) स्थिर विद्युत बल
प्र. 5निम्नलिखित में से कौन से प्रभाव वनोन्मूलन के कारण
नहीं होता है. -
(A) कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा बढ़ना
(B) विश्व उष्णन का बढ़ना
(C) आक्सीजन की मात्रा बढ़ना
(D) विश्व शीतलन का बढ़ना
प्र. 6 मैं कोशिका के विभिन्न कार्यो का नियंत्रण करता हूँ। मैं
कौन हूँ?
(A) रिक्तिका
(B) केन्द्रक
(C) हरितलवक
(D) कोशिकाभित्ति
प्र. 7 नाइट्रोजन चक्र के दौरान वायुमंडल में नाइट्रोजन की मात्रा
(A) कम हो जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) कभी कम होती है कभी बढ़ जाती है।
(D) स्थिर रहती है
प्र. 8 किस रेशे का ऊन के साथ मिलाकर कालीन या गलीचा
बनाये जाते हैं ?
(A) नाइलॉन
(B) रेयॉन
(C) पॉलिएस्टर
(D) ऐक्रिलिक
लघुत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्रमांक 11 से 20)
प्रश्न 9 फसल को कितने वर्गों में बाँटा गया है? प्रत्येक वर्ग के दो दो उदाहरण लिखिए
प्रश्न 10.खरपतवार फसलों को किस प्रकार नुकसान पहुँचाते हैं?
प्रश्न 11. प्रतिजैविक का उपयोग करते समय हमें क्या-क्या सावधानियाँ रखना चाहिए?
प्रश्न 12. नाइलॉन के किस गुण के कारण उसका उपयोग कपड़ों के निर्माण में होता है?
प्रश्न 13. अघातवर्धनीयता को समझाइए ।
प्रश्न 14. भारत में प्राकृतिक गैस कहाँ पाई जाती है?
प्रश्न 15. ऊष्मीय मान किसे कहते हैं? ईंधन के ऊष्मीय मान को किस मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है?
प्रश्न 16. सबसे बड़ी कोशिका का नाम एवं उसका साइज लिखिए।
प्रश्न 17. किसी पृष्ठ पर लगने वाले दाब को परिभाषित कीजिए वसूत्र विज्ञान लिखिए ।
प्रश्न 18. कैरम बोर्ड पर महीन पाउडर क्यों छिड़कते हैं?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्रमांक 21 से 24)
प्रश्न 19. उर्वरक और खाद में क्या अन्तर है? लिखिए।
उत्तर -
उर्वरक (Fertilizer) -
उर्वरक एक व्यावसायिक रूप से तैयार किया गया पादप पोषक हैं. इसमें पौधों के कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते है जैसे- नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम आदि. जिससे पौधों की अच्छी वृद्धि होती हैं. और इससे स्वस्थ पौधों की प्राप्ति होती हैं. ज़्यादातर किसान फसलों के अधिक उत्पादन के लिए महंगे उर्वरकों का उपयोग करते हैं. इन उर्वरकों का उपयोग जितना हो सकें ध्यान से करना चाहिए. क्योंकि कभी-कभी अधिक सिंचाई करने की वजह से उर्वरक पानी में बह जाते हैं और जिस कारण पौधे पूरा तरह अवशोषण नही कर पाते हैं.
उर्वरक के विशेष गुण -
• मानव द्वारा निर्मित अकार्बनिक पदार्थ है. इसका उपयोग मिट्टी में उर्वरता में सुधार लाने और उत्पादकता में बढ़ोतरी लाने के लिए किया जाता है.
• यह मिट्टी को ह्यूमस प्रदान नहीं करता है
• इसमें पौधों के पोषक तत्व मौजूद होते है जैसे - नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम आदि.
खाद (Manure) -
खाद प्राकृतिक सामग्री है, जो पौधे और पशु अपशिष्ट को क्षीण कर प्राप्त की जाती है, जो खेतों की मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयोग की जाती है. इसमें मौजूद कार्बनिक पदार्थों की ज्यादा मात्रा मिट्टी की सरंचना में काफी हद तक सुधार करने में सहायक मानी गयी हैं. इसको बनाने में जैविक कचरे का इस्तेमाल किया जाता है.
खाद के विशेष गुण -
• इसमें कार्बनिक पदार्थों की मात्रा काफी अधिक पाई जाती हैं.
• पौधों और जानवरों के अपघटन द्वारा प्राप्त प्राकृतिक पदार्थ बैक्टीरिया द्वारा रहता है.
• ये मिट्टी को पूरी तरह ह्यूमस प्रदान करता है.
• यह पादप पोषक तत्वों से पूरी तरह से भरपूर होता है.
• इसे खेतों में आसानी से तैयार किया जा सकता है.
• इसको स्टोर और परिवहन करने के लिए असुविधाजनक माना जाता है. यह पौधों द्वारा धीरे-धीरे अवशोषित होता है.
• खाद मिट्टी को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाता.
प्रश्न 20 ध्वनि प्रदूषण क्या है? ध्वनि प्रदूषण के प्रमुख कारणों का उल्लेख कीजिए ?
उत्तर -
जब वायुमंडल में ध्वनि की मात्रा सामान्य ध्वनि से कई गुना तेज हो जाती है तो इसे हम शोरगुल ध्वनि प्रदूषण कहते हैं। ध्वनि प्रदूषण का मुख्य कारण वाहनों के होरन से निकलने वाले तीव्र आवाज, कल कारखानों में चलने वाली बड़ी-बड़ी मशीनों से निकलने वाला शोर और निर्माण में होने वाली खटपट से ध्वनि प्रदूषण फैलता है। ध्वनि प्रदूषण के कारण मनुष्य के कान के पर्दे फट जाते हैं जिससे उसे सुनने में तकलीफ होने लगती है तथा मनुष्य में एक चिड़चिड़ापन भी उत्पन्न हो जाता है।
1. उद्योग : लगभग सभी औद्योगिक क्षेत्र ध्वनि प्रदूषण प्रभावित हैं। कल-कारखानों में चलने वाली मशीनों से निकलने वाली गड़गड़ाहट की आवाज से ध्वनि प्रदूषण फैलता है। ताप विद्युत केंद्र में लगे बॉयलर और टरबाइन भी ध्वनि प्रदूषण के बड़े उदाहरण हैं।
2. परिवहन के साधन: परिवहन के सभी साधन कम या अधिक मात्रा में आवाज करते हैं। इनसे निकलने वाली आवाजों से ध्वनि प्रदूषण होता है। परिवहन के साधनों से ध्वनि प्रदूषण के साथ वायु प्रदूषण भी फैलता है।
3. मनोरंजन के साधन: मनोरंजन के लिए उपयोगी उपकरण जैसे टी.वी., रेडियो, टेप रिकॉर्डर, म्यूजिक सिस्टम (डी.जे.) आदि ध्वनि प्रदूषण के कारण हैं। इनसे उत्पन्न होने वाली तीव्र ध्वनि शोर का कारण बनती है। इससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है। शादी समारोह, धार्मिक आयोजन, मेला, पार्टी और अन्य प्रकार के फंक्शन में लाउड स्पीकर के उपयोग से ध्वनि प्रदूषण होता है।
4. निर्माण कार्य : कंस्ट्रक्शन साइट पर होने वाले शोर से ध्वनि प्रदूषण फैलता है। भवनों, पुल, ब्रिज, सड़क, बांध, मकान, फैक्टरियों और कारखनों समेत विभिन्न प्रकार के निर्माण के दौरान होने वाला शोर ध्वनि प्रदूषण का कारण बनता है।
प्रश्न 23. धातु एवं अधातु में अंतर लिखिए
उत्तर -
1. धातुएं क्षारीय ऑक्साइड बनाती है, जिसमें से कुछ क्षार बनाते है। अधातुएँ अम्लीय अथवा उदासीन ऑक्साइड बनाती हैं।
2. धातुएँ सामान्यतः ऊष्मा एवं विद्युत की सुचालक होती हैं। अधातुएँ विद्युत की कुचालक, अपवाद-ग्रेफाइट (कार्बन का अपररूप) होती है।
3. धातुओं की अवस्था ठोस होती है। जबकि अधातुएँ ठोस/ द्रव/ गैस तीनों अवस्थाओं में होती है।
4. धातुएँ अम्लों से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस पुनः स्थापित करती है। जबकि अधातुएँ अम्लों मे से हाइड्रोजन
गैस को पुनः स्थापित नही करती है।
प्रश्न 24. पादप कोशिका और जंतु कोशिका में अंतर लिखिए
उत्तर -
जंतु कोशिका
1. प्रायः आकार में छोटी होती हैं
2. कोशिका भित्ति (Cell wall) अनुपस्थित रहती है
3. लवक (Plastids ) युग्लीना के छोड़कर अन्य जंतुओं में अनुपस्थित रहते हैं
4. रसधानी / रिक्तिका (Vacuoles) बहुत छोटी और अस्थायी | होती हैं
5. इसका आकार लगभग वृत्ताकार होता है
6. तारककाय (Centrosome) और सेंट्रियोल्स (Centrioles) उपस्थित रहते है
पादप कोशिका
1. आकार में जंतु कोशिका से बड़ी होती हैं।
2. सेलुलोज (जैसे-प्लाज्मा झिल्ली) से बनी कोशिका भित्ि उपस्थित रहती है
3. लवक (Plastids ) उपस्थित होते हैं।
4. विकसित पादप में रसधानी/रिक्तिका (Vacuoles) बड़ी होती हैं
5. इसका आकार लगभग आयताकार होता है
6. तारककाय (Centrosome) और सेंट्रियोल्स (Centrioles) अनुपस्थित रहते हैं
