Class 12th hindi final exam paper 2023

SL Study
0

Class 12th hindi final exam Paper 2022-23 MP Board Board| एमपी बोर्ड 12 वी वार्षिक हिंदी पेपर 2023

नमस्कार दोस्तों जैसे की आप को जानकारी होगी की आप की वार्षिक शुरू होने वाली है तो आप की अच्छी तैयारी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।


MP Board  12th hindi final exam paper 2022: 

एमपी बोर्ड में कक्षा 12वी हिंदी विषय का वार्षिक पेपर  होने वाला है। सभी छात्र एमपी बोर्ड 12वी हिंदी वार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं। आप सभी छात्रों के लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने बाली हे इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 12 वी हिंदी  विषय के वार्षिक पेपर के अति महत्वपूर्ण प्रश्न बताने जा रहे है । यह प्रश्न अत्याधिक महत्वपूर्ण है, इन्हे एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए अनुवभी शिक्षकों के द्वारा बनाया गया है। इस लिए नीचे जो भी प्रश्न दिए हैं उन्हे अच्छी तरीके से याद करले ।


MP Board  12th hindi board exam paper 2023


एमपी बोर्ड 12वी हिंदी वार्षिक परीक्षा 2023


एमपी बोर्ड में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई MP Board  board Class 12th hindi final exam paper solution करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।


MP Board  12th final exam model paper 2022-23 


एमपी बोर्ड ने जारी की वार्षिक परीक्षा के मॉडल पेपर यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ


एमपी बोर्ड ने कक्षा 12वी के लिए वार्षिक परीक्षा के मॉडल पेपर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी 12वी क्लास के एग्जाम देने वाले हैं तो आज ही इस वेबसाइट में दिए गए मॉडल पेपर डाउनलोड करें और अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाएं ओट बोर्ड के रिजल्ट में अच्छे अंक लेकर आएं छात्रों आपको यहां पर दिए गए सभी विषयों के मॉडल पेपर बोर्ड की से जारी किए गए न्यू पैटर्न के आधार पर हैं और इन्हीं मॉडल पेपर के आधार पर ही आपके एग्जाम में पेपर होने वाले अतः आप बोर्ड द्वारा जारी इन मॉडल पेपर के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं सभी विषयों के मॉडल पेपर आपको इस वेबसाइट में दिए गए हैं आप यहां से अपने सब्जेक्ट वाइज मॉडल पेपर डाउनलोड कट सकते हैं।



एमपी बोर्ड की ओर से जारी किए जाने वाले मॉडल पेपर छात्रों की अच्छी तैयारी एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए मॉडल पेपर जारी किए जाते हैं। और यह मॉडल पेपर हर वर्ष सिलेबस के अनुरूप ही जारी किए जाते हैं



वार्षिक परीक्षा- 2022-23


कक्षा - 10वीं


विषय - हिन्दी


पूर्णांक - 80 समय-3 घण्टे

______________________________________________________


निर्देश :-


(1) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।


(ii) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित है ।


(ii) प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 2-2 अंक निर्धारित है। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिए ।


(iv) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 3-3 अंक निर्धारित है। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75 शब्दों में लिखिए ।


(v) प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 44 अंक निर्धारित हैं । प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिए ।



1. निम्नलिखित वाक्यों के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:


(i) कवि किसका भार लिए फिरता है?


(अ) सुख-दुख का


(ब) जग-जीवन का


(स) निज उर का


(द) यौवन का


(ii) कहाँ अवधूत कहाँ.... किसकी पंक्तियाँ हैं?


(अ) फ़िराक गोरखपुरी


(ब) रघुवीर सहाय की


(स) तुलसीदास की


(द) उमाशंकर जोशी


(iii) बाजार कब जाना चाहिए ?


(अ) जब मन खाली हो


(ब) जब मन खाली न हो


(स) जब मन अच्छा हो


(द) जब मन अच्छा न हो


(iv) लुट्टन पहलवान ने हराया था


(अ) दारा सिंह को


(ब) राजा साहब को


(स) रुस्तम को


(द) चाँद सिंह को


(v) जूझ पाठ के लेखक हैं :


(अ) आनन्द यादव


(ब) मनोहर श्याम जोशी


(स) ओम धानवी


(द) विष्णु खरे


(vi) टी. वी. पर प्रसारित खबरों में सबसे महत्त्वपूर्ण हैं :


(अ) विजुअल


(ब) नेट


(स) बाइट


(द) उपरोक्त सभी



2. रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्दों का चयन कर कीजिए:


(i) बच्चे……… में होंगे ( प्रत्याशा / निराशा)


(ii) भक्तिन का वास्तविक नाम…….. था। (दुर्गा / लछमिन)


(iii) सौंदलगेकर मास्टर….पढ़ाने आते थे।( मराठी / हिन्दी )


(iv) नाटक में पात्रों की संख्या…..होनी चाहिए। (अधिक / कम)


(v) वीर रस का स्थायी भाव……. है । (उत्साह / क्रोध)



(vi) जिन छन्दों में मात्राओं की गणना की जाती हैं वे छन्द……..कहलाते हैं। (वार्णिक / मात्रिक)


(vii) नभ का अर्थ है……. ( आकाश / नीला)



3. सही जोड़ी बनाइए


(i) बात की चूडी मर जाना (अ) कथानक


(ii) अवधूत (ब) 16-16 मात्राएँ


(iii) सिल्वर वैडिंग (स) संस्कृत के मूल शब्द


(iv) कहानी का केन्द्रीय बिन्दु (द) बात का प्रभावहीन हो

जाना


(v) चौपाई छन्द (इ) यशोधर बाबू


(vi) तत्सम (फ) शिरीष के फूल



4 एक वाक्य में उत्तर लिखिए:


(i) उषा का जादू कब टूटता है ?


(ii) पहलवान लुट्टन सिंह के कितने पुत्र थे ?


(iii) सिन्धु सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन सा था ?


(iv) आमतौर पर रेडियो नाटक की अवधि कितनी होनी चाहिए ?


(v) शब्दगुण कितने प्रकार के होते हैं ?


(vi) दूसरा घर कर लेना मुहावरे का क्या अर्थ है ?


(vii) क्रिया विशेषण की परिभाषा लिखिए ।


5. निम्नलिखित कथनों में से सत्य / असत्य का चयन कीजिए:


(i) 'पर्चेजिंग पावर' का अर्थ क्रय शक्ति होता है ।


(ii) शिरीष का फूल संस्कृत साहित्य में बहुत कठोर माना जाता है।


(iii) राखालदास बनर्जी 1922 में मुअनजो-दड़ो गए ।


(iv) कहानी का नाटक रूपान्तरण असम्भव है ।


(v) करुण रस का स्थायी भाव रति है ।


(vi) प्रिया बहुत बातूनी है में बातूनी शब्द क्रिया विशेषण है।





Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)