धमनी और शिरा में अंतर/Difference Between Artery and vein

धमनी किसे कहते हैं?
धमनी रक्त नलिका होती है। धमनी में शुद्ध रक्त बहता है। ये शुद्ध रक्त को हृदय से ले जाकर विभिन्न अंगो तक पहुंचाती है। धमनी में जो रक्त बहता है उसमें ऑक्सीजन अधिक मात्रा में होती है।
पल्मोनरी धमनी किसे कहते हैं?
पल्मोनरी धमनी एक ऐसी धमनी है जिसमे अशुद्ध रक्त वहता है। यह दाएं विलय से फेफड़े तक रक्त पहुंचाने का कार्य करती है।
धमनी के प्रकार
इलास्टिक धमनी -इसे कंडक्टिंग धमनी के नाम से भी जाना जाता है। इसमें मिडिल लेयर काफी मोटी होती है, जिससे में आसानी से खुल सकती है और हार्ट की पल्स के अनुसार कार्य कर सकती है।
मस्क्यूलर धमनी - मस्क्यूलर धमनी यह मीडियम साइज की धमनी होती है, जो इलास्टिक धमनी से ब्लड लेकर अलग अलग धमनियों तक पहुंचाती है, जिसमें छोटी धमनी का भी समावेश होता है।
आर्टिरियल धमनी - यह हृदय से रक्त को बाहर निकालती है और यह रक्त को सीधे कैपिलरी नेटवर्क तक भेजती है।
शिरा किसे कहते हैं?
शिरा ऐसी रूधिर वाहिनिया होती हैं जिनमें अशुद्ध रक्त प्रवाहित होता है। अशुद्ध रक्त के कारण इनमें ऑक्सीजन की गाट कम कॉर्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा अधिक होती है।
धमनी और शिरा के कार्य
धमनी और शिरा दोनों में ही रक्त प्रवाहित होता है। पर धमनी का मुख्य कार्य है हृदय से शुद्ध रक्त से जाकर शरीर के विभिन्न अंगों में पहुंचाना जबकि शिराओं का मुख्य कार्य है शरीर के अंगों से अशुद्ध रक्त हृदय तक लाना।