दूरी और विस्थापन में अंतर | Difference Between Distance and Displacement
आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं दूरी और विस्थापन की अर्थात दूरी और विस्थापन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर आप को इस पोस्ट में मिल जाएंगे यह प्रश्न बहुत ही इंपॉर्टेंट हो जाता है कक्षा नवीं और दसवीं के छात्रों के लिए और इसके साथ ही हम दूरी और विस्थापन में अंतर का भी अध्ययन करेंगे
दूरी किसे कहते हैं?
किसी निश्चित समय अंतराल में किसी वस्तु द्वारा तय की गई लंबाई को दूरी कहा जाता है। दूरी एक अदिश राशि है। दूरी हमेशा धनात्मक होती है।
दूरी का एसआई ( SI ) मात्रक मीटर होता है
विस्थापन किसे कहते हैं?
किसी निश्चित दिशा में दो बिंदुओं के मध्य तय की गई लंबवत दूरी को विस्थापन कहा जाता है। यह एक सदिश राशि होती है। विस्थापन धनात्मक, ऋणात्मक और शून्य कुछ भी हो सकता है।
विस्थापन का मात्रक भी मीटर होता है।
