बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें 2022

SL Study
0

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें 2022//Board pariksha ki taiyari kaise karen

2022 बोर्ड परीक्षा जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे छात्रों के मन में डर बढ़ता जा रहा है और उनके मन में यही प्रश्न आ रहा है कि बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी कैसे करें? आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप अपनी बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी कैसे करें? मैं आज आपको बताऊंगा कि आप अपनी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें और कैसे ज्यादा से ज्यादा मार्क्स अपने बोर्ड परीक्षा में लेकर आए। Board Exam ki taiyari kaise karen?


तो इस पोस्ट में आप की बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए और अन्य एग्जाम की तैयारी के लिए भी आपको टिप्स एंड ट्रिक्स बताई जाएंगी जो 10वीं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए बहुत ही जाना फायदेमंद साबित होंगे। साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें और बोर्ड परीक्षा में अपना स्कोर कैसे बढ़ाए यह सभी जानकारी आपको इसी पोस्ट में देखने को मिल जाएगी। मैं आपको बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ आवश्यक बातें बताना चाहता हूं जिनको Follow करके आप अपनी बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर पा सकते हैं तो इस पोस्ट को बिल्कुल ध्यान से अवश्य पढ़ें।


महत्वपूर्ण बिंदु

● बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

● टाइम टेबल बनाएं

● रिवीजन

● पुराने पेपर को हल करें

● Short Notes बनाएं 

● स्वास्थ्य देखभाल

● टेस्ट एग्जाम

● कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 


बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हर एक विद्यार्थी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आप का रिजल्ट ही आपके आने वाले भविष्य की नींव रखता है। जैसा कि आपको मालूम होगा कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा के बाद ही हम यह तय कर सकते हैं कि हम किस फील्ड में जाना चाहते हैं यदि कोई विद्यार्थी इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहता है तो वह गणित ( Math ) विषय लेगा, यदि कोई विद्यार्थी डॉक्टर बनना चाहता है तो वह जीव विज्ञान ( Biology ) लेगा, यदि कोई विद्यार्थी बैंक या फिर अकाउंटिंग किस फील्ड में जाना चाहता है तो वह कॉमर्स ( Commerce ) लेगा और इसी प्रकार यदि वह अन्य किसी फील्ड में जाना चाहता है तो वह अन्य सब्जेक्ट लेगा। यह सब्जेक्ट चुने की स्वतंत्रता उसे दसवीं पास करने के बाद ही प्राप्त होती है यानी दसवीं के बाद ही वह अपनी इच्छा के अनुसार अपने भविष्य का चयन कर सकता है। क्योंकि जॉब के समय जब हमारा रिज्यूम चेक होता है तो उसमें दसवीं की परसेंटेज देखी जाती है। मैंने यह बहुत बार देखा है कि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से बहुत घबराता है लेकिन मैं उन विद्यार्थियों को बता दूं की बोर्ड परीक्षा इतनी कठिन भी नहीं होती है बोर्ड एग्जाम भी आपके अन्य सभी एग्जाम की तरह ही होते हैं लेकिन जब छात्र सबसे पहली बार बोर्ड परीक्षा में बैठता है तो थोड़ा डर उसके अंदर होता ही है और यह डर होना स्वाभाविक भी है। परंतु दसवीं बोर्ड की परीक्षा आपके भविष्य के निर्माण के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसी वजह से छात्रों को डर लगता है और साथ ही उनके ऊपर उनके सभी संबंधियों, परिवार वालों और सर टीचर की भी आशा जुड़ी होती हैं जिस वजह से छात्र के मन में डर उत्पन्न होता है। क्योंकि यह बोर्ड परीक्षा आपके भविष्य निर्माण के लिए बहुत ही आवश्यक होती है।


टाइम टेबल बनाएं

किसी भी विद्यार्थी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है उसका टाइम टेबल जो उसने अपने सभी कामों के लिए बनाया हुआ होता है। टाइम टेबल हर एक विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि टाइम टेबल को देखकर आप अपने हर एक काम को बिल्कुल बराबर और सही समय दे सकते हैं जितना आपको उस काम को देना चाहिए। तो यदि आपने अभी तक अपना टाइम टेबल नहीं बनाया है तो एक टाइम टेबल जरूर बनाएं और उसके अनुसार अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें।


टाइम टेबल बनाते समय इन बातों को ध्यान में रखें

● आप जिस सब्जेक्ट में कमजोर हैं उसे अपने टाइम टेबल में अधिक से अधिक समय दें।

● जैसे विषय में जिस टॉपिक पर ज्यादा अंक निर्धारित किए गए हैं तो उसे टॉपिक को आप सबसे पहले अच्छी तरह से क्लियर कर ले।

● अपने टाइम टेबल का सख्ती से पालन करें।

● जिस विषय का एग्जाम पहले हो उस विषय की तैयारी ज्यादा करें।


रिवीजन 

बोर्ड परीक्षा या फिर किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय दिल्ली जाने में बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाता है। आप की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में यदि सबसे महत्वपूर्ण कोई कार्य होता है तो वह है आपका रिवीजन। परीक्षा के पहले और परीक्षा के दौरान मैंने ऐसा बहुत से छात्रों से सुना है कि याद तो सब था लेकिन में परीक्षा के दौरान घबरा जाने या फिर रिवीजन ना करने के कारण से जो प्रश्न बहुत अच्छे से याद थे उन प्रश्नों को भी वह भूल गए। तो इसलिए रिवीजन आपका बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि रिवीजन करने से जो आपने याद किया है यदि उसका आप एक बार और रिवीजन कर लेते हैं तो वह आपके Mind में Fit हो जाता है। डिवीजन करते समय छोटे-छोटे महत्वपूर्ण बिंदुओं का जरूर से ध्यान रखें क्योंकि ऐसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के प्रश्नों से बहुत बार आपके ऑब्जेक्टिव से पूछ लिए जाते हैं।



पुराने पेपर को हल करें

बोर्ड परीक्षा या फिर अन्य किसी भी परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण कोई चीज होती है तो वह होती है आप के पुराने पेपर अगर आपको किसी भी परीक्षा में बेहतर इसको करना है तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है उस परीक्षा के पुराने पेपर। क्योंकि पुराने एग्जाम पेपर देखने से आपको मालूम हो जाता है कि आपका पेपर किस प्रकार से आने वाला है या फिर कैसे उसमें क्वेश्चन पूछे जाने हैं यह किस प्रकार से क्वेश्चन को घुमा फिरा कर आप से पूछा जाता है। तो बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अपने पुराने पेपर को हल करके जरूर देखना है। जब आप पुराने पेपर को हल करें तो आप अपने चारों ओर का वातावरण में परीक्षा जैसा बना ले और यह समझ कर उसे पेपर को हल करें कि यह हमारी बोर्ड परीक्षा चल रही है जिसमें आपको अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने हैं। पुराने पेपर को हल करते समय आप टाइम का भी पूरा ध्यान रखें और यह भी देखें कि आप को कैसे प्रश्न को करने में अधिक समय लग रहा है और किस प्रश्न को आप जल्दी कर पा रहे हैं। ऐसा करके आप अपनी तैयारी का पूर्वावलोकन कर सकते हैं। और यदि किसी विषय के पुराने पेपर को हल करने में आपको दिक्कत हो रही है तो आप उसे विषय की तैयारी और अच्छे से करें।


Short Notes बनाएं

कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे शानदार और कारगर उपाय है Short Notes तैयार करना। आपने जितने भी नोट्स तैयार किए हैं आप उनमें एक बात का जरूर ध्यान रखें कि आप उन्हें सभी नोट के शार्ट नोट जरूर बनाएं। क्योंकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए शार्ट नोट एक बहुत ही कारगर उपाय है। यदि आपने अपने सपनों से स्टार्टिंग से ही बनाए हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात होगी। और अगर आपने अभी भी अपने शार्ट नोट्स तैयार नहीं किए हैं तो कोई बात नहीं आप अभी से भी शॉर्ट नोट्स बनाना स्टार्ट कर सकते हैं। आप जब भी पढ़ाई करने बैठे और आपको लगे की यह टॉपिक परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है या यह परीक्षा में आ सकता है या इसे याद रखना बहुत ही जरूरी है तो आप उस टॉपिक को जरूर याद करें।


स्वास्थ्य देखभाल

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ आप अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखें। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी काफी अच्छी तरीके से कर रहे हैं लेकिन जब आप की बोर्ड परीक्षा आती है तो उस समय आपकी तबीयत खराब हो जाती है और जिसका सीधा असर आप के बोर्ड परीक्षा के परिणाम द्वारे देखने को मिल रहा है तो ऐसा नहीं होना चाहिए आपको अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना है।


टेस्ट एग्जाम

बोर्ड परीक्षा के लिए एक और सबसे महत्वपूर्ण चीज है टेस्ट एग्जाम जब भी आपके स्कूल या कोचिंग में टेस्ट होते हैं तो आपको एक कोशिश अवश्य करनी है कि आप उसे टेस्ट को जरूर से जरूर दें और साथ ही उसे टेस्ट में टॉप करने की कोशिश करें। क्योंकि छोटे छोटे कदम ही बड़ी कामयाबी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। टेस्ट के अलावा आपको अपनी त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा मैं भी अच्छा प्रदर्शन करना है यह परीक्षाएं भी आपको आपकी स्थिति से सामना कर आती हैं कि आपकी तैयारी कैसी है और आपका रिजल्ट कैसा होने वाला है।


बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 


● बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय Notes जरूर बनाएं

● जो टाइम टेबल आपने तैयार किया है उसका हर हाल में पालन करें

● समय का सही तरीके से उपयोग करें

● कभी भी किसी की मदद लेने से ना डरे

● बिस्तर पर लेटे-लेटे पढ़ाई ना करें

● अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें

● रोज योगा करें

● अच्छा भोजन करें

● जो प्रश्न आपको कठिन लगता है उसको बार-बार करके देखें

● पुराने पेपरों में जो सवाल बार-बार आए हैं उनको ज्यादा समय दें

● बोर्ड परीक्षा में अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें

● कम रोशनी में पढ़ाई बिल्कुल ना करें


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)