Baseline test class 10th science paper solution 2021 paper download
Baseline test class 10th all paper solution 2021 paper download
Class 10th baseline test 2021, class 10th science baseline test paper full solution, MP Board 10th baseline best all paper download
लोक शिक्षण संचनाल
बेसलाइन टेस्ट 2021
कक्षा 10वी
विषय विज्ञान
सही विकल्प चुनकर लिखिए
1.मनुष्य के आहार नाल में पहुंचे हुए भोजन का अवशोषण किस भाग द्वारा होता है?
( अ ) बड़ी आत
( ब ) छोटी आत
( स ) अमाशय
( द ) अग्नाशय
2. मनुष्य के मुंह में कितने प्रकार के दांत पाए जाते हैं
( अ ) 1.
2
( ब ) 2.
4
( स ) 3.
6
( द ) 4.
8
3. मनुष्य में ऑक्सीजन युक्त रक्त किस से प्रवाहित होता है
( अ ) 1. धमनिया
( ब ) 2. शिराएं
( स ) 3. फुफ्सीय धमनी
( द ) 4. कोशिकाएं
4. मनुष्य में मुख्य उत्सर्जी अंग क्या होता है
( अ ) यकृत
( ब ) अग्नाशय
( स ) वृक्क
( द ) फेफड़े
5. पौधे में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है
( अ ) जाइलम
( ब ) फ्लोम
( स ) एरेनकायम
( द ) स्केलेरेनकायम
6. केंचुए में श्वसन की क्रिया किस अंग द्वारा की जाती है
( अ ) ट्रेकिया
( ब ) गल्फ
( स ) त्वचा
( द ) फेंफड़े
7. पौधों में पराग कणों के बर्तिका तक पहुंचने की क्रिया क्या कहलाती है
( अ ) निषेचन
( ब ) परागण
( स ) संलयन
( द ) संभव
8. वायु प्रदूषण के मुख्य घटक है
( अ ) कार्बन मोनोऑक्साइड
( ब ) सल्फर डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
( द ) उपरोक्त सभी
9. धातुएं विद्युत व ऊष्मा की किस प्रकार की वाहक होते हैं
( अ ) सुचालक
( ब ) कुचालक
( स ) विरोधी
( द ) उपरोक्त सभी
10. लोहे में लगने वाले जंग का रासायनिक नाम क्या है
( अ ) आयरन फास्फाइड
( ब ) आयरन ऑक्साइड
( स ) आयरन सल्फाइड
( द ) आयरन कार्बाइड
11. जब कार्बन डाइऑक्साइड गैस को चूने के पानी से गुजारा जाता है तो यह दूधिया क्यों हो जाता है
( अ ) Caco3 के बनने के कारण
( ब ) Caco2 के बनने के कारण
( स ) Cao के बनने के कारण
( द ) H2co3 के बनने के कारण
12. सल्फ्यूरिक अम्ल का सूत्र क्या है
( अ ) H2So4
( ब ) H2So3
( स ) HNO3
( द ) KNO3
13. निम्नलिखित में से लैक्टिक अम्ल किसमें उपस्थित होता है
( अ ) दही में
( ब ) नींबू में
( स ) संतरे में
( द ) आंवला में
14. निम्न में से कौन सा रासायन चींटी के डंक में उपस्थित होता
( अ ) फार्मिक अम्ल
( ब ) बेंजोइक अम्ल
( स ) कीटोन
( द ) कैल्शियम ऑक्साइड
15. टिंडल प्रभाव किस से संबंधित है
( अ ) प्रकाश के विकिरण से
( ब ) प्रकाश के परावर्तन से
( स ) प्रकाश के अपवर्तन से
( द ) प्रकाश के प्रकीर्णन से