अमीटर और वोल्टमीटर में अंतर/ameter aur voltmeter mein antar

SL Study
1

अमीटर और वोल्टमीटर में अंतर/ameter aur voltmeter mein antar


अमीटर - अमीटर किसी भी इलेक्ट्रिक सर्किट में इलेक्ट्रिक करंट को  मापने में काम आता है।

अथवा 

अमीटर एक ऐसी युक्ति है जिसका उपयोग किसी भी परिपथ में प्रवाहित धारा का मान ज्ञात करने या मापने में किया जाता है।


वोल्टमीटर - वोल्टमीटर एक ऐसी युक्ति है जो परिपथ के किन्हीं दो बिंदुओं के बीच के विभव के अंतर को मापने के लिए किया जाता है।


अमीटर और वोल्टमीटर में निम्न अंतर है - 



अमीटर

वोल्टमीटर

1. इसकी सहायता से विद्युत परिवर्तन प्रवाहित होने वाली धारा को मापा जा सकता है।

इसकी सहायता से विद्युत परिपथ में किन्हीं दो बिंदुओं के बीच के विभवांतर को मापा जा सकता है।

2. इसकी कुंडली के साथ समांतर क्रम में अल्प प्रतिरोध का शण्ट जुड़ा होता है।

इसकी कुंडली के साथ श्रेणी क्रम में उच्च प्रतिरोध का तार जुड़ा होता है।

3. इसे विद्युत परिपथ में सदैव श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है।

इसे विद्युत परिपथ में सदैव समांतर क्रम में जोड़ा जाता है।

4. इसका प्रतिरोध बहुत ही कम होता है तथा एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध शून्य होता है।

इसका प्रतिरोध अधिक होता है तथा एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनंत होता है।



Tags

Post a Comment

1Comments
Post a Comment