दसवीं के बाद मैथ लेने के फायदे/10th के बाद math लेने के फायदे

SL Study
0

दसवीं के बाद मैथ लेने के फायदे/10th के बाद math लेने के फायदे

मैथ सब्जेक्ट लेने के फायदे


दसवीं के बाद मैथ लेने के फायदे, मैथ में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, मैथ लेने से क्या फायदा है। दोस्तों इन सभी टॉपिक्स पर आज हम बात करने वाले हैं।

दोस्तों विद्यार्थी जीवन में लगन के साथ पढ़ाई के अलावा सब्जेक्ट की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। क्योंकि सब्जेक्ट ही इस बात का निर्धारण करता है कि आपका भविष्य किस दिशा में जाएगा। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की दसवीं के बाद मैथ लेने के क्या-क्या फायदे होते हैं। यदि कोई छात्र दसवीं के बाद मैथ/गणित लेता है तो उसके लिए बहुत समय क्या-क्या अपॉर्चुनिटी/अवसर होंगे। यदि आप मैथ लेते हैं तो आपकी नौकरी किन-किन क्षेत्रों में लग सकती है तथा आप दसवीं के बाद मैथ लेने के बाद आप अपने भविष्य का किस तरह से निर्माण कर सकते हैं यह सभी जानकारी आपको आज के  इस आर्टिकल मिलने वाली है। तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

मैथ में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं


कोई भी सब्जेक्ट लेने से पहले छात्र के मन में सबसे पहला प्रश्न यही आता है कि उस सब्जेक्ट में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं। तो यदि कोई छात्र मत लेना चाहता है तो उसके मन में भी यही प्रश्न आता होगा कि मैथ में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं। अगर आप 11वीं में मैथ लेना चाहते हैं तो आपको निम्न सब्जेक्ट पढ़ने होंगे - 


1 - गणित ( Math )


2 - भौतिक शास्त्र ( Physics )


3 - रसायन शास्त्र ( Chemistry ) 


4 - हिंदी ( Hindi ) 


5 - अंग्रेजी ( English ) 


यदि आप दसवीं के बाद मैथ लेते हैं तो आपको यह 5 सब्जेक्ट पढ़ने होंगे आप इनमें से अंग्रेजी के स्थान पर संस्कृत भी ले सकते हैं।


दसवीं के बाद मैथ लेने के फायदे


दोस्तों अब यदि कोई छात्र दसवीं के बाद में लेना चाहता है तो उसके मन में यह प्रश्न सबसे पहले उठता है के मैथ लेने के उसको क्या-क्या फायदे मिलेंगे। अगर आप दसवीं के बाद मैथ लेते हैं तो इसको आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे मैथ लेने के बाद आप अपना करियर इन क्षेत्रों में बना सकते हैं। दसवीं में मैथ लेने के बात आपके लिए सबसे पहला जो क्षेत्र उपलब्ध होता है वो है इंजीनियरिंग फील्ड तथा आप भी बीएससी फील्ड आदि फिल्डों का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारी भर्तियां जो केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के द्वारा निकाली जाती हैं तथा सरकारी और निजी क्षेत्रों में भी ऐसी कई नौकरियों में भर्ती की जाती है जिनमें 12वी मैथ मांगते हैं। अगर आपने कक्षा 12वीं मैथ से पास की है तो आप इनकी प्रवेश परीक्षा को उत्तरिण/पास करने के बाद आप इन सभी नौकरियों को प्राप्त कर सकते हैं।


Science Subject कि इतनी पॉपुलारिटी के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि यदि आप दसवीं के बाद में चुनते हैं तो आप इसके डिग्री कोर्स तथा वोकेशनल कोर्स में तो जा ही सकते हैं और इसके साथ ही साथ आप इन सब के अलावा कॉमर्स ( Commerce ), आर्ट्स ( Arts ) से संबंध थे जो अन्य क्षेत्र हैं आप उन क्षेत्रों में भी अपना करियर बना सकते हैं। हालांकि कॉमर्स ( Commerce ) और आर्ट्स ( Arts ) के छात्रों के लिए ऐसा कोई अवसर प्राप्त नहीं होता है तथा वे इंजीनियरिंग और मेडिकल चित्रों में नहीं जा सकते हैं। दसवीं के बाद मैथ लेने से आपके करियर के लिए अनेकों रास्ते खुल जाते हैं और आप अपनी पसंद की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।


अगर आपने 12वी फिजिक्स ( Physics ) केमिस्ट्री  (Chemistry ) और मैथ ( Math ) के विषयों की पढ़ाई कर के पास की है तो आप 12वीं के बाद है किसी भी प्रकार की डिग्री व डिप्लोमा कर सकते हैं केवल मेडिकल क्षेत्र को छोड़कर। मैथ से 12वीं करने के बाद आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं तथा आप इसके डिग्री कोर्से जैसे BSC, B.Tech, BE कर सकते हैं। मैथ से बीएससी करने के बाद आप एमएससी भी कर सकते हैं और इसके बाद आप कॉलेज के प्रोफेसर भी बन सकते हैं। इसके बाद आप मास्टर डिग्री के लिए m-tech भी कर सकते हैं।


दसवी के बाद साइंस क्‍यों लें


दसवी के बाद कॉमर्स क्‍यों लें?


मैथ के कुछ प्रोफेशनल कोर्सेज जो आप कर सकते हैं - 


● Engineering ( BE/B.Tech )

● B.Arch 

● Integrated M.sc

● BCA 

● B.COM

● B.Sc. 

● Environmental Teaching

● Fashion Technology

● Hotel management

● Defence ( Navy, Army, Air Force ) 


इसके अलावा भी अन्य बहुत सारे कोर्सेस है जो आप कर सकते हैं।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)