10th पास करने के बाद साइंस लेने के फायदे/ 10th ke baad science lene ke fayde

SL Study
1

10th पास करने के बाद साइंस सब्‍जेक्‍ट क्‍यों लें/10th ke baad science lene ke fayde

दोस्‍तों जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि शिक्षा हम सभी के लिए कितनी महत्‍वपूर्ण है शिक्षा चाहे एक बेहतर जीवन के लिए हो या फिर किसी नौकरी के लिए हो एक साधारण व्‍यक्ति के जीवन में शिक्षा कितनी जरूरी है ये हम सभी बहुत ही अच्‍छी तरह से जानते हैं। हमारे माँ-बाप हमकों अच्‍छी-अच्‍छी शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं ताकि हम अपने जीवन में कुछ अच्‍छा कर सके इसलिए बच्‍चों को स्‍कूल भेजते हैं जिससे हम अपनी जीवन में सफलता प्राप्‍त कर सकें। हर माँ-बाप का सपना होता है कि जो काम वो कर रहे हैं वही उनके बेटे को न करना पड़े। लेकिन बहुुत से विद्यार्थी दसवी के बाद बहुत ही बुरी तरह से भर्मित ( कंफ्यूज़ ) हो जाते हैं की क्‍या करें और क्‍या न करें क्‍यों कि 10th के बाद अगर आप कोई गलत सब्‍जेक्‍ट चुन लेते हैं तो और कोई सही विषय नहीं चुनते तो भविष्‍य में आगे जाके आपको बहुत सारी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए आपकी इस समस्‍या को कुछ हद तक दूर करने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगें की आप 10वीं के बाद क्‍या करें और क्‍या न करें और कौन-सा सब्‍जेक्‍ट ( Subject ) आपको चुनना चाहिए जो कि आपकेे लिए लाभदायक हो। दसवी पास करने के बाद ( career option after 10th class tips in hindi ) कर्रिएर आप्‍शन आफ्टर 10th क्‍लास टिप्‍स इन हिंदी. 

दसवी क्‍लास के बाद एक सही सब्‍जेक्‍अ को चुनना बहुत ही जरूरी है और इसके लिए यह जानना भी बहुत ही ज्‍यादा जरूरी है कि दसवी के बाद 11वी और 12वी में हमें क्‍या-क्‍या पढ़ाया जाएगा जिससे की आपको आगे भविष्‍य में जाकर इस चीज से काफी ज्‍यादा मदद मिल सके। अधिकतर लोग बिना सोचे ही 10th के बाद कुछ भी सब्‍जेक्‍ट ले लेते हैं जिनमें कि उनको कोई दिलचस्‍पी नहीं होती है वो सब्‍जेक्‍ट वो ले लेते हैं इसके अलावा और बच्‍चे क्‍या करते हैं कि अगर एक ग्रुप में 5 दोस्‍त हैं तो यदि एक ने विज्ञान ( साइंस ) ले लिया तो वो भी विज्ञान ( साइंस ) ले लेते हैं और जिसकी वजह से उनका आगे जाके पढ़ाई में मन नहीं लगता है और आगे जाके पढ़ाई में फैैल हो जाते हैं या फिर वो अपनी पढ़ाई तथा स्‍कूल को ही छोड़ देते हैं। जो कि उनकी सबसे बड़ी गलती होती है तो इसलिए 10th के बाद एक सही सब्‍जेक्‍ट को चुनना बहुत ही जरूरी है आपके बेहतर भविष्‍य के लिए तथा एक अच्‍छा कर्रिएर बनाने के लिए तो आइए जानते हैं कि हमें 10th के बाद क्‍या करना चाहिए साइंस सब्‍जेक्‍ट लेना सही है



दसवी के बाद साइंस ( Science ) सब्‍जेक्‍ट क्‍यों ले इससे क्‍या-क्‍या बन सकते हैं? 

दसवी के बाद सबसे मुख्‍य सब्‍जेक्‍ट है साइंस ( Science ) जो कि सबसे ज्‍यादा अच्‍छा सब्‍जेक्‍ट माना जाता है और यही नहीं इस सब्‍जेक्‍ट कि डिमांड आगे जाके बहुत ज्‍यादा है। ये सब्‍जेक्‍ट ज्‍यादातर वही बच्‍चे लेते हैं जो पढ़ने में होशियार होते हैं क्‍योंकि इस सब्‍जेक्‍ट को पढ़ने के लिए बहुत ज्‍यादा मेहनत होती है और इसको पढ़ना में थोड़ी मुश्किल होती है। अगर आप पढ़ाई में बहुत तेज नहीं हैं तो आपको ये सब्‍जेक्‍ट बिल्‍कुल भी नहीं लेना चाहिए। इसमें ऐसा नहीं है कि आप साइंस ( Science )  के लिए हैं ही नहीं बल्कि आप ले सकते हैं लेकिन आपको थोड़ी ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ेगी और यदि आप भविष्‍य में आगे जाकर इं‍जीनियर ( Engineer ) , डॉक्‍टर ( Doctor ) , साइंटिस्‍ट (Scientist ) बनना चाहते हैं तो आप इस सब्‍जेक्‍ट को चुन सकते हैं    

साइंस ( Science )  सब्‍जेक्‍ट में अपको दो सब्‍जेक्‍ट में बांटा जाता है एक नॉन मेडिकल ( Non Medical ) और दूसरा मेडिकल ( Medical ) यानि अगर आपको इंजीनियर बनना है तो आपको नॉन मेडिकल ( Non Medical ) चुनना होगा और यदि आप डॉक्‍टर बनना चाहते हैं तो आपको मेडिकल ( Medical ) चुनना होगा। नॉन मेडिकल ( Non Medical ) में आपको मैथ्‍स पढ़ना होता है जबकि मेडिकल ( Medical ) में आपको मात्र मैथ्‍स के स्‍थान पर बायोलॉजी पढ़ना होती है

साइंस में कौन-कौन से सब्‍जेक्‍ट होते हैं?

साइंस सब्‍जेक्‍ट एक बहुत कठिन और अच्‍छा सब्‍जेक्‍ट है इसलिए अगर आपको ये सब्‍जेक्‍ट चुनना है तो आपको इसके बारे में जरुर पता होना चाहिए की आपको कौन-कौन से सब्‍जेक्‍ट पढ़ने होंगे तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में 

  • मैथमैटिक्‍स ( Mathematics ) : मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट नॉन मेडिकल ( Non Medical )  छात्रों के लिए होता है। साइंस सब्‍जेक्‍ट में सबसे पहले और महत्‍वपूर्ण सब्‍जेक्‍ट आता है मैथमैटिक्‍स इस सब्‍जेक्‍ट में आपको मैथमैटिक्‍स पढ़ना होता है लेकिन इसका लेवल बढ जाता है। जो मैथमैटिक्‍स आप कक्षा 1 से 10 वी तक पढ़ते आ रहे थे उससे हाई लेवल का मैथमैटिक्‍स आपको कक्षा 11वी और 12 वी में पढ़ना होता है। इसके साथ ही साथ बहुत से नये टॉपिक इसमें जोड़े गए हैं जो आपको भविष्‍य में भी बहुत काम आने वाले हैं 
  • बायोलॉजी ( Biology ) : बायोलॉजी सब्‍जेक्‍ट मेडिकल ( Medical ) पढ़ने वाले छात्रों के लिए होता है यानि जो डॉक्‍टरी की फिल्‍ड में जाना चाहते हैं। इस विषय के अंदर आपको जीव विज्ञान के बारे में पढ़ना होता है और साथ-साथ ही साथ मानव शरीर का भी अध्‍ययन इस विषय के अंदर किया जाता है। इस सब्‍जेक्‍ट को चुनने के बाद छात्र के लिए मेडिकल ( Medical ) से संबंधित सभी क्षेत्र खुल जाते हैं। 
  • फिजिक्‍स ( Physics ) : इस सब्‍जेक्‍ट के अंदर आपको भौतिक विज्ञान के बारे में अध्‍ययन करना होता है जैसे पदार्थ, गति, ऊर्जा आदि कई टॉपिक आपको पढ़ने होते हैं और इनके बारे में प्रयोग भी करने को मिलता है। 
  • कैैैैैैमिस्ट्री ( Chemistry ) : कैमिस्ट्री सब्‍जेक्‍ट के अंदर आपको रसायन विज्ञान के बारे में पढ़ना होता है। इस सब्‍जेक्‍ट में आपको विज्ञान के सभी तत्‍वों के बारे में गहराई से अध्‍ययन करना होता है तथा साथ ही साथ कई सारे प्रयोग भी करने को मिलते हैं जो आपके भविष्‍य के लिए बहुत ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण होते हैं।   
  • हिंदी ( Hindi ) : इस सब्‍जेक्‍ट में आपको हिंदी भाषा के बारे में अध्‍ययन करना होता है। 
  • अंग्रेजी ( English ) : इस सब्‍जेक्‍ट में आपको अंग्रेजी भाषा के बारे में अध्‍ययन करना होता है। 
इसके बाद जब आप कक्षा 12 वी पास कर लेते है तो आपको कम्‍प्‍यूटर साइंस और बायोटेक्‍नोलॉजी पढ़ने का अवसर भी मिलता है जो कि आप अपनी इच्‍छा के अनुसार चुन सकते हैं। 

Post a Comment

1Comments
  1. Nice Article all Doubts are clear. Thank You so Much
    https://hindimeguru.com/10th-ke-baad-science-lene-ke-fayde/

    ReplyDelete
Post a Comment