CG Open school 10th hindi paper solution pdf 2021

SL Study
0

CG Open school 10th hindi paper solution pdf 2021//10th CG Board Question Paper 2021 Pdf

प्रश्न 1 - ( अ ) सही विकल्प चुनिए -


( क ) उत्साह किस रस का स्थाई भाव है ? 


1. हास्य ।

2. वीर ।

3. श्रृंगार ।

4. रोद्र ।


ANS - वीर रस ।


( ख ) कवि नागार्जुन बीच के माध्यम से किसकी बात कर रहे हैं ? 


1. साधारण व्यक्ति की ।

2. अमीर व्यक्ति की ।

3. पेड़ की ।

4. समाज की ।


ANS - साधारण व्यक्ति की ।



( ग ) रानी भाभी पानी पिला में 'रानी' संबोधन किस बात का प्रतीक था ? 


1. मजाक ।

2. चापलूसी ।

3. धनी ।

4. नर्मदा तथा आदर


ANS - चापलूसी ।


( घ ) कभी में जागने का अनुरोध सूर्य, पवन, पक्षी से किया है क्योंकि वे - 


1. सुंदर हैं । 

2. क्रियाशील हैं ।

3. प्रगति शील हैं ।

4. अनुभवी हैं ।


ANS - क्रियाशील हैं ।


( ड़ ) व्यंग्यार्थ पर आधारित शब्द शक्ति कौन सी है - 


1. अभिधा ।

2. लक्षणा ।

3. व्यंजना ।

4. माधुर्य ।


ANS - व्यंजना ।


ब ) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए - 


क ) नाक में दम करना का अर्थ ..परेशान करना.. है ।

ख ) ..सरसो.. सबसे सयानी हो गई है ।

ग ) बंगाल में दशहरा ...दुर्गा..पूजा... के रूप में मनाया जाता है ।

घ ) बस की हालत के बयान के बहाने ..वृद्धा.. की हालत पर व्यंग किया गया है।

ड़ ) लेखक ..वर्फ़.. को निकट से देखने कौसानी गया था।


स ) सत्य असत्य लिखिए - 


क ) बाजार भाव से ग्राहकों को कोई लाभ नहीं होता ।


ANS - असत्य


ख ) वर्णों की गिनती पर आधारित छंद को वर्णिक छंद कहते हैं ।


ANS - सत्य


ग ) बांग्ला सबसे प्राचीन भाषा है ।


ANS - असत्य


घ ) अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कल्पना चावला थी ।


ANS - सत्य


ड़ ) मनुष्य का शरीर जड़ पिण्ड है ।


ANS - असत्य



द ) सही जोड़ी बनाइए - 



1. वीरांगना

केदारनाथ अग्रवाल

2. इंदुमती

किशोरी लाल गोस्वामी

3. विभावरी

रात्रि

4. कवितावली

तुलसीदास

5. दामिनी

बिजली


प्रश्न - 2. निंदक को अपने पास क्यों रखना चाहिए ?


उत्तर - निंदक अपने समीप रखना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा नंदा होने के भय से हम कोई बुरा कार्य नहीं करेंगे। निंदक की निंदा-भरी बातें सुनकर हमें आत्म सुधार करने का मौका मिलेगा ।


प्रश्न - 3. तत्सम - तद्भव बताइए 


1. - दुग्ध

2. - ऊंट

3. - गाय

4. - कर्म


उत्तर - 


1. - दुग्ध     -       तत्सम

2. - ऊंट      -       तद्भव

3. - गाय      -       तद्भव

4. - कर्म।     -       तत्सम


प्रश्न - 4. बेवक्त जागने पर क्या होगा ? 


उत्तर - बेवक्त जागने का परिणाम हमेशा नुकसान देता है। जो व्यक्ति समय के साथ नहीं चलता है और अपनी सोच बदलता नहीं है वह हमेशा जीवन में पीछे रह जाता है। ऐसे व्यक्ति कभी जीवन में सफल नहीं हो सकते। वह बाद में लोगों को देख कर, उनकी नकल करने की कोशिश करते हैं और बाद में मुश्किल में पड़ जाते हैं। उसे सफलता मिलना बहुत कठिन हो जाता है। 


प्रश्न - 6. बगुला समाज के किस वर्ग का प्रतीक है ? 


उत्तर - बगुला समाज में ऐसे ढोंगी और पाखंडी वर्ग का प्रतीक है, जो अपने चेहरे पर दौरा मुखौटा लगाए रहते हैं, यानी कि वे दोहरा व्यक्तित्व जीते हैं। वह तालाब में स्थिर होकर खड़ा रहता है, जैसे मैं कोई संत और सीधा-साधा प्राणी हो। वह स्वयं को ऐसा दिखाता है कि उससे किसी को कोई भय नहीं होना चाहिए।


प्रश्न - 8. श्री कृष्ण किस को माखन खिलाना चाह रहे हैं ?


उत्तर - श्री कृष्ण को माखन बहुत प्रिय है। श्री कृष्ण माखन चुराकर आधा माखन खुद खाते हैं तथा आधा माखन अपने मित्र (सखाओं)को खिलाना चाहते हैं।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)