MP BOARD laptop yojna 2020||मध्यप्रदेश लैपटॉप योजना पुनः चालू||mp board latest news||लैपटॉप कितने प्रतिशत पर मिलेगा,लैपटॉप कब मिलेगा ||
MP BOARD laptop yojna :-
दोस्तों जैसा की आप जानते है मध्यप्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना चलाई जाती है जिसका नाम है मेधावी छात्र योजना ये योजना कई सालो से चल रही थी | मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना की सुरुआत रिजल्ट में सुधार के लिए की थी | लेकिन पिछले साल इसे नहीं चलाया गया | इसके फलस्वरूप बहुत सछात्र नाराज हो गए थे लेकिन अब ये योजना पुनः चालू कर दी गयी है | इस योजना के अंतर्गत यदि कोई छात्र 12 वी कक्षा में 85% से अधिक नंबर लाता है तो उसे 25000 रुपए दिए जाते है |
MP BOARD LAPTOP YOJNA 2020 :-
सीएम श्री
ने कहा है कि सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय की योजना पुनः प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए ₹25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
लैपटॉप योजना 2020 पुनः शुरू
आप सभी लोग जानते होंगे की इस योजना को 2018-19 में कमलनाथ सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था | जिसके कारण 2018-19 में परीक्षा देकर अच्छे नम्बरों से पास होने वाले छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पाया था | लेकिन अब श्री शिवराज सिंह चौहान जी के दवरा इस योजना को दुबारा चालू कर दिया गया है |
लैपटॉप योजना के लिए पात्रता :-
MP BOARD laptop yojna :-
दोस्तों जैसा की आप जानते है मध्यप्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना चलाई जाती है जिसका नाम है मेधावी छात्र योजना ये योजना कई सालो से चल रही थी | मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना की सुरुआत रिजल्ट में सुधार के लिए की थी | लेकिन पिछले साल इसे नहीं चलाया गया | इसके फलस्वरूप बहुत सछात्र नाराज हो गए थे लेकिन अब ये योजना पुनः चालू कर दी गयी है | इस योजना के अंतर्गत यदि कोई छात्र 12 वी कक्षा में 85% से अधिक नंबर लाता है तो उसे 25000 रुपए दिए जाते है |
MP BOARD LAPTOP YOJNA 2020 :-
सीएम श्री
ने कहा है कि सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय की योजना पुनः प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए ₹25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
लैपटॉप योजना 2020 पुनः शुरू
आप सभी लोग जानते होंगे की इस योजना को 2018-19 में कमलनाथ सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था | जिसके कारण 2018-19 में परीक्षा देकर अच्छे नम्बरों से पास होने वाले छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पाया था | लेकिन अब श्री शिवराज सिंह चौहान जी के दवरा इस योजना को दुबारा चालू कर दिया गया है |
लैपटॉप योजना के लिए पात्रता :-
- 12 वी कक्षा में सामान्य तथा ओबीशी के छात्रों को लैपटॉप प्राप्त करने के लिए 85% अंक की आवस्यकता होगी और यदि कोई छात्र 85% से अधिक अंक प्राप्त कर लेता है तो उसे लैपटॉप या लैपटॉप के स्थान पर 25000रुपए राज्य सरकार दवरा दिए जाते है |
- यदि कोई छात्र सामान्य या ओबीशी से ना होकर एससी से है तो उसे 75% अंक पर लैपटॉप या लैपटॉप के स्थान पर 25000 रूपये दिए जाते है |
- यदि किसी छात्र के माता - पिता की बार्षिक आय 6 लाख रूपये से जायदा है तो उस छात्र को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है
- छात्र mp board का होना चाहिए
मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के लिए दस्ताबेज
यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी जैसे
बोनाफाईड सर्टिफिकेट
आधार कार्ड |
राशन कार्ड |
12 वी कक्षा का प्रमाण पत्र |
मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के लाभ :-
इस योजना बहुत सरे लाभ है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण लाभ बो है जो सरकार मानती है
- सरकार का मनाना है की यदि छात्रों को फ्री में लैपटॉप दिए जायंगे तो छात्र मन लगाकर पढाई करंगे जिससे प्रदेश रिजल्ट में काफी सुधार आयेगा
- जैसा की आप जानते है की अभी lockdown चल रहा है जिसके चलते कोचिंग बंद है तो इस समय पर सभी बच्चे online study कर रहे है तो लैपटॉप उन बच्चो को online study में मदद करेगा

